UP:फतेहपुर में शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष व विधायक को ज्ञापन सौंप नवजीवन देने की मांग की..!
रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष और एक विधायक को ज्ञापन सौंपा..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद प्रदेश भर कार्यरत शिक्षामित्र अल्प मानदेय पर जीवन जीने को मजबूर हैं।हर कोशिश के बाद निराश और हताश हो चुके शिक्षामित्रों के लिए अब एक मात्र सहारा राज्य सरकार का बचा हुआ है।लेक़िन अब तक सरकार की तरफ़ से शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है। (fatehpur shiksha mitra news)
ये भी पढ़े-UP:बोलेरो में भारी मात्रा में मौजूद था विस्फोटक..एक गिरफ्तार..पुलिस जांच में जुटी..!
रविवार को फतेहपुर में प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी के नेतृत्व में शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा और खागा विधायक कृष्णा पासवान को अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।जिस पर खागा विधायक और भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पत्र लिखकर शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराने का आस्वासन दिया गया।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर बोला हमला..!
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए शिक्षामित्र संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील तिवारी ने बताया कि शिक्षामित्रों की पांच प्रमुख मांगे हैं।जैसे नई नियमावली बनाकर मानदेय में बढ़ोतरी करते हुए सेवानिवृत्त की आयु 62 साल करना। कुछ शिक्षा मित्रों की मूल विद्यालय में अब तक वापसी नहीं हो सकी है।उसके लिए जल्द से जल्द आदेश निर्गत किया जाए।इसके अलावा शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन हुआ था।उस कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए।साथ ही शिक्षामित्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें नवजीवन प्रदान करने की कृपा की जाए।
इस दौरान सुनील मिश्रा, शैलेन्द्र वर्मा , कमलेश त्रिपाठी सहित कई शिक्षामित्र मौजूद रहे।