लॉकडाउन:फतेहपुर में 300 ग़रीब परिवारों के घर पहुँच बजरंग दल औऱ व्यापरियों ने दी राहत सामग्री..!

On
लॉकडाउन के चलते रोजगार बन्द होने के बाद कई परिवारों के समक्ष रोटी का संकट खड़ा हो गया है..इस संकट की घड़ी में गुरुवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने व्यापरियों संग मिल ज़रूरत मंद परिवारों को घर घर पहुँच राहत सामग्री प्रदान की..पढ़े युगान्तर प्रवाह की ये रिपोर्ट।
फतेहपुर:लॉकडाउन के चलते बहुत से ऐसे लोग हैं जो रोज कमाकर अपने परिवारों का पालन पोषण करते थे।लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसे लोगों का रोजगार पूरी तरह से बन्द हो गया है।कई परिवारों के सामने भोजन का संकट मंडरा रहा है।हालांकि सरकार और जिला प्रशासन अपनी तरफ से हर ग़रीब को राशन आदि उपलब्ध करा रही है।लेकिन इस दौर में कई लोग अपने निजी ख़र्चे से भी गरीबों को लगातार राशन, भोजन आदि पहुंचा रहें हैं।fatehpur lockdown news


इसके अलावा बजरंग दल कार्यरता व ज़िले के हिंदूवादी नेता जीतू हरायन ने अपने निजी ख़र्चे से 20 और ग़रीब परिवारों के लिए राशन पहुँचाया।
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Sep 2025 22:12:45
उत्तर प्रदेश शासन ने फतेहपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिला अस्पताल सदर के रेडियोलॉजिस्ट...