फ़तेहपुर:किसानों के लिए लाखों की लागत से बनेगा ये सेंटर..जिले सहित प्रदेश के सात जनपदों को मिली यह सौग़ात.!
यूपी के फतेहपुर कम्पनी बाग में बनने वाले पॉली हाउस का मंगलवार को सदर विधायक विक्रम ने भूमि पूजन किया...पढ़े युगान्तर प्रवाह पर पूरी खबर...
फतेहपुर:किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सात जिलों में पाली हाउस का निर्माण कराया जा रहा है।इस योजना के तहत चयनित जिलों में फतेहपुर का नाम भी शामिल है।
मंगलवार को शहर के डीएम चौराहा के नजदीक स्थित फतेहपुर कम्पनी बाग में पहुंच सदर विधायक विक्रम सिंह ने एक करोड़ की लागत से बनने वाले पाली हाउस का भूमि पूजन कर आधारशिला रखी।
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए सदर विधायक विक्रम सिंह ने कहा कि योगी सरकार द्वारा लगातार किसान हितों के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।पाली हाउस फतेहपुर में बनना जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है।
क्या काम करेगा पॉली हाउस...
युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए जिला उद्यान अधिकारी आर.एस. यादव ने बताया कि इंडो एनाइल तकनीक पर आधारित एक पाली हाउस का निर्माण सरकार द्वारा कराया जा रहा है इसके तहत बिना अनुकूल मौसम के भी इस तकनीक के माध्यम से पौधों को उगाया जाएगा।
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर-नहर में तैरता मिला युवती का शव..इलाक़े में सनसनी..!
उन्होंने बताया कि दिल्ली की कार्यदाई संस्था सीवर इंटरप्राइजेज को इसका टेंडर मिला है।यह एक करोड़ की लागत से बन रहा है जो अगले तीन महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा।जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि हम लोग यहां पौधों की नर्सरी जिनमें सब्जियों के साथ साथ फूल के पौधे भी तैयार किए जाएंगे।जिनको किसान को यहां से उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अब किसानों को अपने खेतों में बीज बोकर पौध(बेढ़) तैयार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।किसान यहां से सीधे पौध ले जाकर अपने खेतों में रोप सकते हैं।इसके चलते किसानों का समय और पैसा दोनों बचेगा।