फतेहपुर:धरा को हरा करने के लिए आगे आए लोग..समाजसेवियों संग मिल एसपी ने किया वृक्षारोपण।
On
शहर क्षेत्र के शांतिनगर इलाके में स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक एनजीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में पौधे रोपित किए गए इस कार्यक्रम में जिले के उच्चाधिकारियों ने भी शिरकत की..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:बढ़ती आबादी के चलते बीते कई सालों से हरे भरे जंगलों और पेड़ो को काटकर इंसान अपना क्षणिक स्वार्थ सिद्ध करने में जुटा हुआ है जबकि लगातार घट रहे हरे पेड़ो के चलते दिन प्रतिदिन अनेक समस्याए बढ़ती जा रही है।इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ सालों से सरकारों ने पेड़ पौधे लगाने के लिए सराहनीय प्रयास भी कर रही है।इसके अलावा समय समय पर कई संस्थाओं और समाजसेवियों द्वारा भी आगे आकर धरा को हरियाली युक्त करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे जिले के पुलिस कप्तान रमेश ने भी वृक्षारोपण किया।इसके अलावा इस कार्यक्रम में जिले भर के समाजसेवियों व युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
नारी स्मिता फाउंडेशन की अध्यक्ष समाजसेविका स्मिता सिंह(लवली) ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत क़रीब 200 वृक्षों का आज रोपण किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इसके अलावा भी लगातार वृक्षारोपण जैसे पुनीत कार्य को करती रहेंगी।
Tags:
Related Posts
Latest News
15 Jan 2026 10:31:13
15 जनवरी 2025 का दिन मकर संक्रांति के पावन प्रभाव से कई राशियों के जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता...
