फतेहपुर:ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी से घण्टों बाधित रहा मतदान..!
फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम गड़बड़ होने के चलते तय समय पर मतदान प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई..पढ़े पूरी ख़बर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर: पांचवे चरण के अंतर्गत ज़िले में 6 मई को मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ है।लेक़िन बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों की गड़बड़ी के चलते मतदान घण्टो मतदान बाधित रहा।
इन केंद्रों पर बाधित हुआ मतदान...
मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होनी थी।लेक़िन कई मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया 9 बजे तक प्रारंभ हो पाई।मिली जानकारी के अनुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत टीसी,अतरहा,नहर कालोनी के बूथ संख्या 96,रामपुर थरियांव के करनपुर मतदान केंद्र पर घण्टों देरी से मतदान प्रारंभ हो पाया इसके अलावा हुसैनगंज विधानसभा के बूथ संख्या 189 और 190 में भी ईवीएम मशीनों ने धोखा दे दिया।खागा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भी कई बूथों पर ईवीएम गड़बड़ होने से क़रीब घण्टे भर मतदान बाधित रहा।
जब निराश हो लौटने लगे लोग...
भीषण गर्मी के चलते सुबह सुबह मतदान करने पहुंचे मतदाताओं को कई बूथो पर ईवीएम मशीनो के चालू न होने से घण्टों मतदान केंद्रों पर बैठना पड़ा।कई बूथों से तो मतदाता निराश हो वापस लौट आए और बताया कि अब शाम तक वोट डालने जाएंगे।