फतेहपुर:भीषण ठंड और कोहरे से थम गई जीवन की रफ़्तार..इतने दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद नहीं..!
समूचे उत्तर भारत मे इन दिनों ठंड का कहर जारी है।कोहरे और शीतलहर के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फतेहपुर:समूचा उत्तर भारत जबरदस्त ठंड की चपेट में है। उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे की वजह से जनजीवन पर गहरा असर पड़ा है। दिल्ली एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में भयंकर सर्दी का सितम जारी है।मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका था।उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और बिहार में शीतलहर लोगों की परेशानी का सबब बन चुका है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिन यानि 28 दिसंबर तक ठंड और कोहरे से दूर दूर तक राहत नहीं है।
ये भी पढ़े-फ़तेहपुर:चलती ट्रेन की अचानक खुल गई कपलिंग..टला बड़ा हादसा..जाने कहां जा रही थी ट्रेन.!
फतेहपुर में बीते एक हफ़्ते से पड़ रही कड़ाके की ठंड से जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है।दो दिनों से भगवान भास्कर के दर्शन लोगों को नहीं हुए हैं।ठंड के चलते ज़िले में अब तक दो लोगों के मरने की सूचना है।कोहरे और धुंध के चलते सड़को पर सन्नाटा है।
ये भी पढें-फतेहपुर:शीतलहर चलने से पारा लुढ़का..बढ़ी ठंड..अगले दो दिनों में और बढ़ेगी सर्दी.!
ज़िले के सभी स्कूल कॉलेजों को 24 दिसम्बर तक के लिए बन्द किया गया था 25 को क्रिसमस होने के चलते स्कूल कॉलेज 26 को खुलने थे लेक़िन जिस तरह से शीत लहर और कोहरे का कहर जारी है उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि जिलाधिकारी अभी स्कूल कॉलेजों को अगले कुछ दिनों के लिए और बन्द कर सकते हैं।
सड़को पर पूरी तरह से सन्नाटा है लोग घरों में दुबके हैं।सारा दिन लोग अलाव के पास बैठने को मजबूर हैं।कोहरे से शहर में दृश्यता कम हो गई है और इससे ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुईं। उत्तर मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर जा रही ट्रेनें तय समय से एक से छह घंटे की देरी से चल रही हैं।