फतेहपुर:बाढ़ का कहर-बाढ़ग्रस्त इलाकों का हाल जानने पहुंचे डीएम..लोंगो ने बताई समस्याएं.!
फतेहपुर के क़रीब आधा सैकड़ा गाँव बाढ़ से प्रभावित हैं..जिनमें से क़रीब दो दर्जन गाँवो में स्थित ज़्यादा ख़राब है।प्रशासन ने ऐसे गाँवो को खाली करा दिया है, आज केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और डीएम संजीव कुमार ने ललौली,अढ़ावल क्षेत्र में बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया..पढ़े युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए डीएम ने क्या कुछ कहा..
फतेहपुरज़िले में बाढ़ का ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है।युमना पट्टी के अधिकांश गाँव बाढ़ की चपेट में हैं।लोगों के घरों में पानी घुस चुका है।प्रशासन ने क़रीब दो दर्जन गाँवो को खाली करा दिया है।
आज ललौली क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व डीएम संजीव कुमार ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया।केंद्रीय मंत्री के साथ ललौली क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गाँव पल्टू का पुरवा पहुंचे।गाँव छोड़ ऊंचे स्थानों पर खेतों में तिरपाल डालकर रहे बाढ़ग्रस्त पीड़ितों की समस्याएं भी डीएम ने मौक़े पर पहुंचकर जानी।
ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद डीएम ने युगान्तर प्रवाह से बातचीत करते हुए बताया कि इस समय जिले में क़रीब 24 गाँव बाढ़ से प्रभावित है।जिनमें से कुछ गाँवो के चारों तरफ़ से बाढ़ का पानी भर जाने से ऐसे गाँवो को ख़ाली करा लिया गया है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।लगातार बाढ़ग्रस्त इलाकों में प्रशासन अपनी नज़र बनाए हुए है।
ये भी पढ़े-फतेहपुर:बाढ़ का कहर-कई इलाकों में घरों में घुसा पानी..लोगों का पलायन शुरू.!
डीएम ने कहा कि राजस्व एसडीआरएफ,पुलिस, और मेडिकल की टीमें बाढ़ग्रस्त इलाकों में मौजूद हैं।उन्होंने बताया कि जिनके घर गिरे हैं, जिनका फसलों का नुकसान हुआ है सबकी सूची बनवाई जा रही है जिसके आधार पर बाढ़ग्रस्त पीड़ितों को जो भी सम्भव मदद व लाभ होगा वो प्रशासन की तरफ़ से तत्काल दिया जाएगा।