कोरोना:फतेहपुर में तेईस नए पाज़िटिव..कुल आँकड़ा 753..!
On
सोमवार को ज़िले में तेईस लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है।ज़िले में कोरोना का कुल आँकड़ा 753 हो गया है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।हर रोज बड़ी संख्या में मरीजों के मिलने से लोगों के बीच हड़कम्प मचा हुआ है।सोमवार को डीएम द्वारा जारी किये गए आंकड़ो के अनुसार कुल 23 लोगों की रिपोर्ट पाज़िटिव आई।जिसके बाद कोरोना का कुल आँकड़ा 753 पर पहुँच गया है।हालांकि अब तक 464 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर भी लौट हो चुके हैं।वर्तमान में एक्टिव मरीज़ो की संख्या 259 है।

पीएनसी कैम्प आफ़िस हँसवा में कार्यरत आठ कर्मी, कलक्टरगंज, पुलिस लाइन, कमला नगर कलक्टरगंज, गंगानगर , दुर्गानगर, अग्रवाल पेट्रोल पम्प शांति नगर के पीछे, शकुन नगर।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14604
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13142
कुल कोरोना पाज़िटिव-753
एक्टिव केस-259
अब तक डिस्चार्ज-464
कुल मौत-12
Tags:
Related Posts
Latest News
14 Jan 2026 22:02:13
राजकोट में हुए भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डैरेल मिचेल के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड...
