
कोरोना:फतेहपुर में बड़ी संख्या में निकल रहे कोरोना पाज़िटिव..रविवार को 27 की पुष्टि..!
ज़िले में बड़ी से संख्या में कोरोना पाज़िटिव निकलने का सिलसिला जारी है..रविवार को 27 की रिपोर्ट पाज़िटिव आई है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..

फतेहपुर:ज़िले में कोरोना मरीजों की रफ़्तार बहुत तेज़ हो गई।हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव केसों की पुष्टि हो रही है।हालांकि रोज़ बड़ी संख्या में मरीज़ कोरोना को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो अपने घर भी जा रहें हैं।
ये भी पढ़ें-UP:प्रदेश भर में 111 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले..फतेहपुर से कपिलदेव व अभिषेक की विदाई..!
ज़िले में रविवार को कुल 27 कोरोना संदिग्धों की जाँच रिपोर्ट पाज़िटिव आई जिसके बाद कुल कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या 730 पहुँच गई।लेक़िन एक्टिव मरीज़ अब 258 ही बचे हैं।
यहाँ मिले हैं नए केस..
पीएनसी कैंप आफ़िस-2 हँसवा में कार्यरत 8 कर्मी, कलक्टरगंज में एक, थाना कोतवाली परिसर, कलक्ट्रेट कालोनी, कस्बा बिंदकी में दो, खण्ड विकास कार्यालय ऐरायां के पीछे 7, पुलिस चौकी मझिलगाव के पीछे थाना खागा,औसेरी खेड़ा मलवां,पुलिस लाइन, बरेठर खुर्द बिंदकी।
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..
कुल सैम्पल-14402
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13142
कुल कोरोना पाज़िटिव-730
एक्टिव केस-258
अब तक डिस्चार्ज-447
कुल मौत-12
