
कोरोना:फतेहपुर में बैक टू बैक बत्तीस.!
 
                                                 ज़िले में लगातार दूसरे दिन भी 32 नए पाज़िटिव केस सामने आए हैं..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में लगातार दूसरे दिन कोरोना के बत्तीस नए संक्रमितों की पुष्टि हुई।जाँच में आई तेज़ी के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी जबरदस्त उछाल जारी है।हालांकि हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मरीज़ ठीक होकर ज़िले के कोविड L1 हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो घर भी पहुँच रहें हैं।वर्तमान में जिले में एक्टिव मरीज़ो की संख्या 209 है। fatehpur coronavirus news

जयराम नगर, कटरा चौक, पीरनपुर, राधानगर, कमला नगर, उकाथू खागा, बोधी का डेरा बिंदकी, द्वारिकापुर जहानाबाद, दुगरेई मलवां, सहिमापुर भिटौरा, पपरेन्दा जहानाबाद, बिजौली अमौली, अमौली कस्बा, बउरा का पुरवा बिंदकी और कस्बा खागा इन स्थानों से कुल 32 नए संक्रमितों की रिपोर्ट बुधवार को प्राप्त हुई है। fatehpur news
फतेहपुर कोरोना ग्राफ़..

कुल सैम्पल-17186
कुल प्राप्त रिपोर्ट-15922
कुल कोरोना पाज़िटिव-1085
एक्टिव केस-209
अब तक डिस्चार्ज-768
कुल मौत-19

 
          
          
          
          
                 
                 
                 
                 
                 
                 
   
   
  