कोरोना:फतेहपुर में 35 नए कोरोना संक्रमित..!

फतेहपुर में मंगलवार को 35 नए कोरोना संक्रमित मिले..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:ज़िले में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा मंगलवार को औऱ तेज़ी से बढ़ा।कुल 35 नए पाज़िटिव केसों के साथ अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 932 हो गई है।वहीं एक्टिव केसों की संख्या 222 हो गई है। fatehpur coronavirus news

जीएमआर प्लांट मलवां,अल्लीपुर मलवां, कस्बा मलवां, नसीरपुर बेलवारा तेलियानी, शकुन नगर कोतवाली,एएसपी आवास के सामने, वीमार्ट के बगल में, पुलिस लाइन, महिला थाना, दक्षिणी गौतम नगर, महाजरी, जोनिहा चौकी, बाकरगंज, थाना जहानाबाद, ग्राम टिकरी खजुहा, छिपटही खजुहा, कोतवाली बिंदकी, कस्बा बिंदकी, नरोत्तमपुर खागा, हरदों खागा, कस्बा हुसैनगंज, ग्राम एकारी हँसवा इन स्थानों से कुल 35 नए पाज़िटिव व्यक्तियो की जाँच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। fatehpur corona updates
कुल सैम्पल-15301
कुल प्राप्त रिपोर्ट-13798
कुल कोरोना पाज़िटिव-932
एक्टिव केस-222
अब तक डिस्चार्ज-638