कोरोना:हमीरपुर लौटे तब्लीगी जमातियों ने बढ़ाई चिंता..जमातियों सहित डेढ़ दर्जन लोगों को किया गया क्वारंटाइन..!
हमीरपुर जिला प्रशासन को राज्य मुख्यालय से निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल होकर लौटे दो लोगों की सूचना मिली थी..जिनको प्रशासन द्वारा ट्रेस कर लिया गया है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।

हमीरपुर:दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज़ में शामिल लोंगो में कोरोना का संक्रमण मिलने के बाद पूरे देश में अलर्ट है।उन लोगो की पहचान की जा रही है।हो हाल ही में इस मरकज़ में किसी न रूप में शामिल थे।अब तक पूरे देश मे कई सैकडा जमातियों को चिंहत कर क्वारण्टाइन किया जा चुका है।और कई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।hamirpur corona virus news
हमीरपुर जनपद में भी ऐसे दो लोगों का पता चला है जो कुछ दिनों पहले निजामुद्दीन मरकज़ की इस तब्लीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे हैं।
सीएमओ राजकुमार सचान ने बताया कि पुलिस द्वारा दो लोगों का पता चला था कि ये दोनों लोग मरकज़ में शामिल होकर लौटे हैं।जिसके बाद तुरंत दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है।सीएमओ ने बताया कि दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।किसी में भी कोरोना के लक्षण नजर नही आये हैं।लेक़िन दो जमातियों के साथ साथ उनके परिवार के सभी लोगों को 28 दिनों तक के लिए होम क्वारंटाइन करा दिया गया है।