कोरोना:फतेहपुर में भी मंडराया ख़तरा..तब्लीगी ज़मात के मरकज़ में शामिल हुए थे यहां के लोग..तलाश जारी..!
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुई तब्लीगी जमात में जनपद के भी कुछ लोग शामिल हुए थे..जिसके चलते यहाँ भी लोगों की चिंता बढ़ गई है..पढ़े पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर।
फतेहपुर:दिल्ली में हुए तब्लीगी जमात का जलसा देश के लिए एक बड़ा संकट बन गया है।जलसे में शामिल कई लोगों के अंदर कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। fatehpur corona virus news
ये भी पढ़े-UP:रामपुर में अफ़सरों के ऊपर पथराव..लॉकडाउन बनाए रखने की कर रहे थे अपील..!
एक मार्च से 15 मार्च के बीच किस राज्य के कितने लोग इस जलसे में शामिल हुए और वह कहां-कहां गए हैं। इसकी तलाश जोर शोर से शुरू है।
फतेहपुर के भी कुछ लोग इस दरम्यान जलसे में शामिल हुए थे।जो अब जनपद आ चुके हैं।राज्य मुख्यालय से एक सूची ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय को प्राप्त हुई है।इस सूची में अमीर, गुलबहार, साहिल, शहबाज़, जीशान और आमिर नाम के कुल 6 व्यक्तियों का नाम है।लेक़िन सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है कि इन नामों के साथ न कोई पता, न कोई मोबाइल नम्बर और न ही किसी के उम्र का जिक्र है।
प्रशासन के सामने दिक्कत यही आ रही है कि इन नामों के व्यक्तियों तक पहुंचा कैसे जाएगा। ज़िले के कोरोना सर्विलांस प्रभारी डॉक्टर के. के. श्रीवास्तव ने टीम के साथ बुधवार से ही इन 6 नामों की तलाश शुरू कर दी है।
मस्जिदों में मुस्लिम बस्तियों में और मौलानाओं से जानकारी जुटाई जा रही है।लेक़िन फ़िलहाल इन नामों का कोई अता पता नहीं चल सका है।ज़िले की पुलिस और लाईयू भी इन नामों की खोज में जुट गई है।
जिला प्रशासन की तरफ़ से अपील भी की गई है कि ऐसे लोग जो दिल्ली के मरकज़ में शामिल होकर लौटे हों तो वह लोग ख़ुद से ही सामने आ जाएं।जिससे उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा सके।इसके अलावा यदि ज़िले का कोई भी व्यक्ति ऐसे लोगों को जानता हो जो इस मरकज़ में शामिल हुआ हो तो इसकी सूचना वह कंट्रोल रूम में दे सकता है।सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
ये भी पढ़े-कोरोना:भारत में कोरोना मरीज़ कम हैं..या भारत टेस्ट ही नहीं कर पा रहा..पढ़े पूरे आंकड़े..!
आपको बता दे कि लॉकडाउन के बावजूद इस मरकज़ जलसे में लोग जुटते रहे।मंगलवार को क़रीब 2400 लोगों को बाहर निकाला गया है।जबकि कई हज़ार लोग 1 से 15 मार्च के बीच जलसे में शामिल होकर देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच गए हैं।अब जबकि जलसे में शामिल लोंगो में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं तो देश के हर नागरिक की चिंता बहुत बढ़ गई है।