Double Murder In Amroha: खौफ़नाक वारदात ! घर के एक हिस्से में सोते रहे बेटा और बहू, उधर पिता और बहन का हो गया मर्डर

अमरोहा न्यूज़ इन हिंदी
On
अमरोहा (Amroha) से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. सर्राफा व्यापारी (Bullion Dealer) और उसकी बेटी (Daughter) की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से इलाके में सनसनी (Sensational) फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के मुताबिक घर में पिता और बेटी का शव खून से लथपथ (Covered In Blood) मिला फिलहाल पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.
डबल मर्डर से दहला अमरोहा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में शनिवार को दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है आपको बताते चले कि सर्राफा कारोबारी (Bullion Dealer) और उसकी बेटी की लाश खून से लथपथ घर पर ही मिली. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम ने पहुंचकर
घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाये है.
सर्राफा कारोबारी और बेटी की मौत बनी मिस्ट्री, सोते रहे बहु-बेटा

मृतक व्यापारी का बेटा शशांक दिल्ली में रहकर काम करता है, जबकि उनकी बहू और पोता अमरोहा में ही रहते थे दो दिन पहले बेटा शशांक अपने घर आया था उनका बेटा और बहू अपने कमरे में थे जबकि बेटी श्रष्टि और पिता योगेश अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह अन्य परिजन जब उठे तब इस घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. हालांकि इस घटना के बाद बहु और बेटा दोनो ही सुरक्षित है.

जांच के दौरान महिला की भूमिका पाई गई संदिग्ध
Related Posts
Latest News
17 Sep 2025 00:25:01
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मेडिकल कॉलेज में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रशांत साहू पर बड़ा आरोप लगा है. चौधियाकियापुर गांव...