Double Murder In Amroha: खौफ़नाक वारदात ! घर के एक हिस्से में सोते रहे बेटा और बहू, उधर पिता और बहन का हो गया मर्डर
अमरोहा न्यूज़ इन हिंदी
अमरोहा (Amroha) से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. सर्राफा व्यापारी (Bullion Dealer) और उसकी बेटी (Daughter) की बड़े ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से इलाके में सनसनी (Sensational) फैल गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के मुताबिक घर में पिता और बेटी का शव खून से लथपथ (Covered In Blood) मिला फिलहाल पुलिस ने दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है.

डबल मर्डर से दहला अमरोहा
उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में शनिवार को दोहरे हत्याकांड (Double Murder) से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है आपको बताते चले कि सर्राफा कारोबारी (Bullion Dealer) और उसकी बेटी की लाश खून से लथपथ घर पर ही मिली. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और पुलिस टीम ने पहुंचकर
घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाये है.
सर्राफा कारोबारी और बेटी की मौत बनी मिस्ट्री, सोते रहे बहु-बेटा
यह सनसनीखेज वारदात अमरोहा कोतवाली के कटरा मोहल्ले की है यहां रहने वाले सर्राफा कारोबारी योगेश चन्द्र अग्रवाल जो उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष होने के साथ-साथ सेवा भारती संस्था के अध्यक्ष भी थे. इन पदों पर रहने की वजह से वह लोगों में काफी चर्चित भी थे और उनकी बेटी सृष्टि जहां उनके घर में ही दोनों की खून से लथपथ डेड बॉडी मिली है.
मृतक व्यापारी का बेटा शशांक दिल्ली में रहकर काम करता है, जबकि उनकी बहू और पोता अमरोहा में ही रहते थे दो दिन पहले बेटा शशांक अपने घर आया था उनका बेटा और बहू अपने कमरे में थे जबकि बेटी श्रष्टि और पिता योगेश अपने कमरे में सो रहे थे. सुबह अन्य परिजन जब उठे तब इस घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गयी. हालांकि इस घटना के बाद बहु और बेटा दोनो ही सुरक्षित है.

जांच के दौरान महिला की भूमिका पाई गई संदिग्ध
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब आसपास के लोगों और घरवालों से पूरी जानकारी जुटाई तो इस पूरे मामले में एक महिला की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जो घटना के बाद से ही फरार हो गयी है. यही नही महिला का काफी दिनों से कारोबारी के घर आना-जाना भी था फिलहाल उस महिला की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन कर दिया गया है. जिस तरह से खून से लथपथ दोनों के शव बरामद हुए हैं उससे यही लग रहा है हत्या धारदार हथियार से की गई है. फिलहाल महिला के बारे जानकारी जुटाई जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.