Barsana Holi Hadsa News: मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा ! लड्डू मार Holi के दौरान टूट गई रेलिंग, 25 से ज्यादा लोग घायल
Mathura News In Hindi
मथुरा (mathura) के बरसाना (Barsana) से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. बरसाने के राधा रानी मन्दिर (Radha Rani Temple) में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लड्डू होली (Laddu holi) के दौरान भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव मन्दिर में लगी सीढ़ियों की रेलिंग (Railing) न झेल सकी और टूट (Break) कर गिर गयी. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु (Devotees) नीचे गिरकर दब गए. हर तरफ चीख पुकार मच गई. नीचे दबे लोगों की चीख पुकार कोई सुनने वाला ही नही था काफी देर तक दबे रहने के बाद आनन-फानन में नीचे दबे घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिसमें 5 की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

लड्डू होली के दौरान बरसाना में हादसा
यूपी (Up) के मथुरा (Mathura) में एक माह पहले से ही होली की शुरुआत हो चुकी है. हर दिन मथुरा कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. मथुरा के बरसाना (Barsana) स्थित लाडली जी मंदिर (Ladli ji mandir) की लड्डू होली (Laddu Holi) विश्व विख्यात है. यहां रविवार को राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था तभी अचानक मंदिर परिसर में लगी सीढ़ियां भीड़ का दबाव न झेल सकी जिसमें लगी रेलिंग टूट कर गिर गई. इस दौरान 2 दर्जन श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए रेलिंग गिरते ही परिसर में भक्तों की भगदड़ मच गई.
भीड़ के चलते उनकी आवाज दब कर रह गई काफी देर बाद जब लोगों ने कुछ श्रद्धालुओं को नीचे दबे को देखा तो उन्होंने तत्काल घायल श्रद्धालुओं को उठाकर मंदिर हॉल और रसोई के पास पहुंचाया. हादसे की सूचना पर डीएम शैलेंद्र कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों श्रद्धालुओं को बरसाना सीएचसी पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है फिलहाल पांच की हालत काफी गंभीर बदल जा रही है.

बरसाना की लड्डू होली में उमड़ी थी भीड़
बरसाने के लाडली जी मंदिर में लड्डू होली को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. हर किसी में लड्डू लूटने की होड़ मची हुई थी. जिसमें देखा जा रहा है कि लोग दीवार फांद कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इन लड्डूओं को लूटने के लिए जिस तरह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था वह बड़ा ही हैरान कर देने वाला था इसके बाद भारी भीड़ के चलते ही यह हादसा हो गया. हालांकि किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है. प्रसाद के रूप में लड्डू को लूटने के लिए लोग धक्का मुखी भी करते हुए दिखाई दिए हर कोई लड्डू पाने के लिए बेताब सा दिखाई दिया.