oak public school

Barsana Holi Hadsa News: मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा ! लड्डू मार Holi के दौरान टूट गई रेलिंग, 25 से ज्यादा लोग घायल

Mathura News In Hindi

मथुरा (mathura) के बरसाना (Barsana) से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. बरसाने के राधा रानी मन्दिर (Radha Rani Temple) में उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब लड्डू होली (Laddu holi) के दौरान भारी संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ का दबाव मन्दिर में लगी सीढ़ियों की रेलिंग (Railing) न झेल सकी और टूट (Break) कर गिर गयी. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु (Devotees) नीचे गिरकर दब गए. हर तरफ चीख पुकार मच गई. नीचे दबे लोगों की चीख पुकार कोई सुनने वाला ही नही था काफी देर तक दबे रहने के बाद आनन-फानन में नीचे दबे घायल श्रद्धालुओं को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिसमें 5 की हालत गम्भीर बताई जा रही है.

Barsana Holi Hadsa News: मथुरा के बरसाना में बड़ा हादसा ! लड्डू मार Holi के दौरान टूट गई रेलिंग, 25 से ज्यादा लोग घायल
लाडली जी मन्दिर बरसाना, image credit original source

लड्डू होली के दौरान बरसाना में हादसा

यूपी (Up) के मथुरा (Mathura) में एक माह पहले से ही होली की शुरुआत हो चुकी  है. हर दिन मथुरा कोई ना कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. मथुरा के बरसाना (Barsana) स्थित लाडली जी मंदिर (Ladli ji mandir) की लड्डू होली (Laddu Holi) विश्व विख्यात है. यहां रविवार को राधा रानी मंदिर में लड्डू होली के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ था तभी अचानक मंदिर परिसर में लगी सीढ़ियां भीड़ का दबाव न झेल सकी जिसमें लगी रेलिंग टूट कर गिर गई. इस दौरान 2 दर्जन श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए रेलिंग गिरते ही परिसर में भक्तों की भगदड़ मच गई.

भीड़ के चलते उनकी आवाज दब कर रह गई काफी देर बाद जब लोगों ने कुछ श्रद्धालुओं को नीचे दबे को देखा तो उन्होंने तत्काल घायल श्रद्धालुओं को उठाकर मंदिर हॉल और रसोई के पास पहुंचाया. हादसे की सूचना पर डीएम शैलेंद्र कुमार समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घायलों श्रद्धालुओं को बरसाना सीएचसी पहुंचाया गया जहां सभी का इलाज किया जा रहा है फिलहाल पांच की हालत काफी गंभीर बदल जा रही है.

huge_crowd_in_barsana_laddu_holi
लड्डू होली, image credit original source

बरसाना की लड्डू होली में उमड़ी थी भीड़

बरसाने के लाडली जी मंदिर में लड्डू होली को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था. हर किसी में लड्डू लूटने की होड़ मची हुई थी. जिसमें देखा जा रहा है कि लोग दीवार फांद कर मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. इन लड्डूओं को लूटने के लिए जिस तरह से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था वह बड़ा ही हैरान कर देने वाला था इसके बाद भारी भीड़ के चलते ही यह हादसा हो गया. हालांकि किसी के जान माल की हानि नहीं हुई है. प्रसाद के रूप में लड्डू को लूटने के लिए लोग धक्का मुखी भी करते हुए दिखाई दिए हर कोई लड्डू पाने के लिए बेताब सा दिखाई दिया.

फिलहाल इस मामले में मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार ने कहा कि मथुरा में होली का पर्व खुशियां के साथ मनाया जा रहा है बरसाने में लड्डू होली मनाई जा रही है, भगदड़ की बात गलत है. पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूजन अर्चन किया जा रहा है एसपी ने भगदड़ की बात का खंडन करते हुए कहा कि कृपया अफवाहों पर ध्यान ना दें.

Read More: Fatehpur Teacher News: फतेहपुर में शिक्षिका की मौत ! ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा, LIC एजेंट की बेटी थी स्वाती

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Bulandshahr News In Hindi: बहू का सास पर आया दिल ! सास से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार Bulandshahr News In Hindi: बहू का सास पर आया दिल ! सास से शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार
बुलन्दशहर (Bulandshahr) से बड़ा अजीबोगरीब मामला (Strange Case) सामने आया है. यहां एक बहू का अपनी सास पर दिल आ...
Prachi Nigam Highschool Topper Trolling: यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर प्राची निगम आखिर क्यों हो रहीं ट्रोल
Fatehpur News: फतेहपुर से कानपुर जा रहा था परिवार ! सड़क हादसे में तीन की मौत, दो घायल
Kanpur Crime In Hindi: जन्मदिन पर ऑनलाइन केक किया ऑर्डर ! युवती के ओटीपी देते ही खाली हुआ बैंक अकाउंट
Sambhal Crime In Hindi: कलयुगी कंस मामा ने 6 साल के मासूम भांजे की ब्लेड से काट दी गर्दन ! हुई मौत परिजनों में कोहराम
Banda News In Hindi: बेटे की बारात लेकर जिस गाड़ी से गया पिता ! विदाई के दौरान वही कार बनी पिता के लिए काल, दर्दनाक मौत
Bijnor News Today: घर से बारात निकलने से ठीक पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत ! परिजनों में मचा कोहराम, हाथों में मेहंदी सजाए दुल्हन करती रह गयी इंतज़ार

Follow Us