UP Shahjahanpur Accident: शाहजहांपुर में बड़ा हादसा ! UP Board की परीक्षा देने जा रहे चार Students की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बड़ी संख्या में घायल
शाहजहांपुर न्यूज़ इन हिंदी
यूपी के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में हाईस्कूल का एग्जाम (UP Board) देने जा रहे चार छात्रों की मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए हैं घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया गया है.
सड़क हादसे में 10वीं के 4 परीक्षार्थियों की मौत
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में छात्र-छात्राओं को दसवीं का एग्जाम दिलाने ले जा रही एक वैन पेड़ से टकरा गई इस भीषण सड़क हादसे में UP Board दसवीं की परीक्षा देने जा रहे चार विद्यार्थियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से ज्यादा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना कांट थाना (Kant Thana) क्षेत्र के जारवान गांव के पास की है जहां वैन में बैठकर छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा देने जा रहे थे की तभी वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई इस हादसे में दसवीं के दो छात्र और दो छात्राओ की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद मची चीख-पुकार
इस घटना के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई बच्चों को रोता-बिलखता देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए राहगीरों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी और खुद भी राहत और बचाव के कार्य में जुट गए. तत्काल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया तो वहीं मृतक छात्रों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
वही जब घायलों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वैन में 10 छात्र-छात्राएं सवार होकर जैतीपुर थाना क्षेत्र के लटूरी सिंह इंटर कॉलेज में एग्जाम देने जा रहे थे तभी गाड़ी का टायर फट जाने की वजह से वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे ये दर्दनाक हादसा हो गया.
चालक शराब पीकर चला रहा था वैन
वही इस दर्दनाक हादसे के बाद घटना स्थल पर पहुंची शासन व प्रशासन की टीम ने जब जांच की तो यह जानकारी हासिल हुई की इस वैन का ड्राइवर शराब के नशे में वाहन चला रहा था उसे भी इस घटना में हल्की छोटी आई है जिसे हिरासत में ले लिया गया है इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद डीएम ने जिले भर में जांच के आदेश दे दिए हैं मृतक छात्र-छात्राओं की पहचान अनुराग, प्रतिष्ठा मिश्रा, अनुरूप और मोहिनी के रूप में हुई है. बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया अब मृतक छात्रों के परिजन आरोपी वैन चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.