
क्या सच में आ रही है Patanjali Electric Cycle और Patanjali Electric Scooter? वायरल खबर ने मचा दी हलचल

Patanjali Latest News
सोशल मीडिया पर Patanjali Electric Cycle और Patanjali Electric Scooter लॉन्च होने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. लाखों लोग इसे स्वदेशी क्रांति का नया कदम मानकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन असली सच्चाई कुछ और ही है. हकीकत सामने आने पर साफ हुआ कि ये खबरें पूरी तरह फेक हैं.
Patanjali Latest News: पिछले कुछ दिनों से Patanjali Electric Cycle और Patanjali Electric Scooter को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. तस्वीरें, पोस्ट और व्हाट्सएप मैसेज इस दावे के साथ वायरल हो रहे हैं कि बाबा रामदेव की कंपनी अब ई-व्हीकल सेक्टर में उतरने वाली है. हालांकि, जांच में सामने आया कि पतंजलि ने अब तक इस तरह की कोई भी घोषणा नहीं की है.
Patanjali Electric Cycle की अफवाह ने पकड़ी रफ्तार

Patanjali Electric Scooter के नाम पर वायरल खबरें
फेसबुक और व्हाट्सएप पर Patanjali Electric Scooter को लेकर भी सनसनी फैली हुई है. यूजर्स दावा कर रहे हैं कि पतंजलि जल्द ही पेट्रोल स्कूटर के विकल्प के तौर पर सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करेगी. लेकिन कंपनी की ओर से इस संबंध में कोई प्रेस रिलीज़ या आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. यानी यह खबर भी पूरी तरह निराधार है.
क्या वाकई पतंजलि ई-व्हीकल सेक्टर में आएगी

लोगों की उम्मीदें और अटकलें
भारत में तेजी से बढ़ते ई-व्हीकल मार्केट को देखकर यूजर्स को उम्मीद है कि पतंजलि भी कभी न कभी इस क्षेत्र में उतरेगी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई Patanjali Electric Cycle और Patanjali Electric Scooter की खबरों ने इस उम्मीद को और हवा दी. लेकिन हकीकत यही है कि अभी तक ये सब सिर्फ चर्चाओं और अफवाहों तक सीमित है.
