Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

T 20 World Cup 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर उठे सवाल फ़्लाप खिलाड़ियों को फ़िर मिला मौका

सोमवार को टी ट्वेंटी विश्वकप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया.साथ ही विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया फ़िर दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज़ के लिए भी टीम घोषित कर दी गई.विश्वकप के लिए चुनी गई इस टीम में लगभग वही खिलाड़ी हैं जो एशिया कप में टीम का हिस्सा थे.

T 20 World Cup 2022 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर उठे सवाल फ़्लाप खिलाड़ियों को फ़िर मिला मौका
T 20 World Cup 2022
ADVERTISEMENT

T 20 World Cup India Team : एशिया कप में मिली हार से शायद भारतीय चयनकर्ताओं ने सबक नहीं लिया.टी ट्वेंटी विश्वकप ( T 20 Vishav cup 2022 ) में लगभग वही टीम चुन ली गई है जो एशिया कप में थी.जसप्रीत बुमराह ( Jaspreet Bumrah ) औऱ हर्षल पटेल ( Harshal Patel ) टीम में वापस आए हैं जो पहले से तय था क्योंकि चोट के चलते भारत के दोनों प्रमुख गेंदबाज टीम से बाहर चल रहे थे.आइए पहले भारतीय टीम जान लेते हैं जो विश्वकप के लिए चुनी गई है.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, यजुवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह

स्टैंडबाई खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई, दीपक चाहर

टीम चयन पर उठे सवाल..

Read More: Rinku Singh Priya Saroj Engagement: रिंकू सिंह-प्रिया सरोज की सगाई ! रिंग पहनते ही भावुक हुईं सपा सांसद, इस फाइव स्टार में हुआ समारोह

केएल राहुल अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनका प्रदर्शन लगातार गिरता चला जा रहा है. उनका स्ट्राइक रेट बेहद कम है, जिसके चलते दूसरे बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ता है.

ऋषभ पंत ( Rishab Pant ) औऱ दिनेश कार्तिक के रूप में टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं.ऋषभ पंत को पिछले काफी समय से लगातार मौक़े मिल रहे हैं.एकदिवसीय क्रिकेट में वह ज़्यादा प्रभावशाली नज़र आए हैं लेकिन अभी तक टी ट्वेंटी मुकाबलों में वह लगातार लय बरकरार नहीं रख पाए हैं. वह ज्यादातर मौकों पर ख़राब शार्ट खेलकर अपना विकेट गंवाते हैं.एशिया कप में भी लगातार पंत को मौका मिला लेकिन वह अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे. पंत के चलते दिनेश कार्तिक ( Dinesh Kartik ) की अंतिम 11 में जगह बनना मुश्किल हो जाता है जबकि दिनेश कार्तिक एक बेहतरीन फिनिशर की भूमिका अदा करते हैं हम सबने आईपीएल में उनकी ताबड़तोड़ बैटिंग देखी है औऱ इस समय वह फॉर्म में भी हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट औऱ कप्तान रोहित शर्मा उन्हें अंतिम 11 में जगह कैसे देंगें ये बड़ा सवाल है.

दीपक हुड्डा ( Deepak Hudda ) के चयन पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हुए हैं. उनको टीम में बतौर ऑलराउंडर शामिल किया जाता है लेकिन एशिया कप में कप्तान ने एक भी गेंद नहीं डलवाई औऱ वह बल्ले से भी बुरी तरह फेल रहे ऐसे में हुड्डा की जगह पर टीम में मिडिल आर्डर के अन्य किसी बल्लेबाज का टीम में चयन बनता था.

चोट के चलते बाहर हुए रवींद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja ) की जगह पर अक्षर पटेल ( Axer Patel ) को टीम में चुना गया है. हालांकि अंतिम 11 में उनको कितने मौक़े मिल पाते हैं यह भी देखना दिलचस्प होगा. एशिया कप में सुपर-4 दौर में पाकिस्तान के खिलाफ एकमात्र मुकाबले में स्पिनर रवि विश्नोई को मौका मिला उन्होंने शानदार गेंदबाजी भी की लेकिन अगले मैच में उन्हें फिर से अंतिम 11 में नहीं चुना गया.वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जाएंगें.मोहम्मद शमी को भी स्टैण्डबॉय में रखा गया है.

ADVERTISEMENT
Tags:

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची UP Tahsildar Promotion: योगी सरकार ने 63 तहसीलदारों को बना दिया SDM, देखिए पूरी सूची
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने 63 तहसीलदारों को बड़ी सौगात देते हुए एसडीएम पद पर प्रमोशन दे दिया है....
SSC JE Bharti 2025: एसएससी में जेई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी ! इतने पदों के लिए आवेदन, जानिए अंतिम डेट
Aaj Ka Chandi Ka Bhav 1July 2025: आज चांदी का भाव क्या है? जानिए यूपी के इन शहरों में Sliver Rate Today
Aaj Ka Sone Ka Bhav 1 July 2025: यूपी के इन शहरों में क्या है सोने का भाव? जानिए Gold Rate Today
Babloo AI Video Vlogger की इंटरनेट पर धूम: जानिए कैसे बनते हैं ये Monkey AI Video जो यूट्यूब पर मचा रहे तहलका
1 जुलाई 2025 का राशिफल: इन 4 राशियों को मिल सकती है तरक्की की खुशखबरी, जानें बाकी का हाल
UP Fatehpur News: फतेहपुर की 18 ग्राम पंचायतें खत्म, 249 सदस्य और 36 बीडीसी वार्डों का होगा अंत

Follow Us