India Vs Newzealand Wc 2023: धर्मशाला की पहाड़ियों से पहले तेज रफ़्तार में दौड़ी अमरोहा एक्सप्रेस ! फिर गरजा 'विराट' का बल्ला, भारत की लगातार 5वीं जीत
India Vs Newzealand Wc 2023: वर्ल्ड कप में प्वाइंट टेबल नंबर एक न्यूजीलैंड और दो नंबर की टीम भारत के बीच आज धर्मशाला में मुकाबला खेला गया. इस बड़े मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा कर लगातार 5 वीं जीत दर्ज की. एक बार फिर भारत की ओर से विराट कोहली संकट के समय उनकी इस शानदार 95 रन की पारी ने भारत को विराट दर्ज कराई.इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना प्रबल हो गई है.भारत इस जीत के साथ अब पॉइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है.
हाईलाइट्स
- धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया
- विराट कोहली की शानदार 95 रन की पारी, मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी 5 विकेट झटके
- भारत की लगातार 5 वीं जीत, पॉइंट टेबल में नम्बर 1 टीम इंडिया
India beats NewZealand : वर्ल्ड कप 2023 में शानदार मुकाबले देखे जा रहे हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच जो मुकाबला हुआ उस मैच के हीरो फिर से एक बार विराट कोहली रहे, जिनकी शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस वर्ल्ड कप में पांचवीं जीत दर्ज की है. आईये आज के इस अहम मुकाबले में किस तरह का प्रदर्शन रहा आपको बताते हैं.
भारत ने न्यूज़ीलैंड को 4 विकेट से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. हर मैच की तरह इस बार भी भारत के विराट कोहली ने जब टीम को जरूरत थी तो उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई. हालांकि विराट अपने 49 वें शतक से चूक गए. मोहम्मद शमी ने भी 5 विकेट झटके.
मिशेल की शतकीय पारी की बदौलत 273 रन बनाए
रविवार को खेले गए भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जहां न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही ओपनर बल्लेबाज कान्वे बिना खाता खोलें सिराज को विकेट दे बैठे, यंग भी 17 पर शमी का शिकार बने, भारत ने शुरुआत में दबाव बनाया.फिर रचिन और मिशेल की शानदार साझेदारी की बदौलत टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. रचिन 75 और मिशेल ने शानदार शतक 130 रन बनाए, नीचे के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया. न्यूजीलैंड की पूरी टीम 273 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.
भारत ने 4 विकेट से दर्ज की जीत, विराट-जडेजा की शानदार साझेदारी
274 रन के लक्ष्य पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में ज़बरदस्त फ़ॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं. यहां पर भी उन्होंने शानदार 4 गगनचुंबी छक्के लगाए और 46 रन की आक्रामक पारी खेलते हुए प्लेड ऑन हो गए. उधर गिल ने पारी को आगे बढ़ाया, तभी फर्ग्यूसन ने उन्हें भी 26 रन पर आउटकर पवेलियन भेज दिया.
फिर हर बार की तरह से टीम इंडिया को संकट से उबारने के लिए विराट कोहली क्रीज पर पहुंचे जहां विराट ने शानदार 95 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत भारत ने लगातार पांचवीं जीत दर्ज की. हालांकि 5 रन से विराट अपने 49 वां शतक बनाने से चूक गए. विराट के साथ जडेजा ने शानदार साझेदारी की. जडेजा 39 रन पर नाबाद रहे. मोहम्मद शमी को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच दिया गया.