Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

India Vs England Test Series 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से ! पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट कोहली

India Vs England Test Series 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 25 जनवरी से ! पहले दो टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट कोहली
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024, फोटो साभार सोशल मीडिया

India Vs England Test Series

भारत और इंग्लैंड (India And England) के बीच 25 जनवरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test series) का पहला टेस्ट हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाएगा. वहीं एक खबर चौका देने वाली आयी है. पहले दो टेस्ट के लिए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उपलब्ध नहीं होंगे. कोहली ने निजी कारणों से न खेलने का निर्णय लिया है. कोहली के विकल्प की घोषणा जल्द की जाएगी.

भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट 25 जनवरी से 

5 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें तैयार हैं. हालांकि टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के आंकड़े भारत से ज्यादा बेहतर दिखाई देते हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. हालांकि इंग्लैंड की टेस्ट टीम बेहतर कही जाती है. इंग्लैंड को हल्के में लेना बड़ी भूल भी हो सकती है. 

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए विराट नहीं होंगे उपलब्ध

पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) उपलब्ध नहीं होंगे. उन्होंने निजी कारणों से न खेलने का निर्णय किया है. कोहली ने टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई (Bcci) को अपनी बात बता दी है. बीसीसीआई ने उनके निर्णय का समर्थन किया है. अब बात आती है कि विराट की जगह कौन लेगा. अबतक हालांकि किसी खिलाड़ी की घोषणा नहीं हुई है जल्द हो जाएगी. उम्मीद जताई जा रही है कि रजत पाटीदार या फिर सरफराज खान को शामिल किया जा सकता है. वहीं के एल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में नहीं दिखाई देंगे. यानी विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के एस भरत या ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है.

हेड टू हेड भारत-इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक के टेस्ट मैचों के इतिहास (History Of Test) की बात करें तो दोनों के बीच कुल 131 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिसमें इंग्लैंड ने 50 और भारत ने 31 मैच जीते हैं. जबकि 50 मैच ड्रा रहे. बात की जाए भारतीय टीम की तो अपने घरेलू मैदान पर 22 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड में भारत ने केवल 9 मैच जीते हैं. इंग्लैंड की बात करें तो घरेलू मैदान पर 36 जीत, जबकि भारत में इंग्लैंड ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा टेस्ट रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बनाए हैं. 32 टेस्ट मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं. फिर सुनील गावस्कर और तीसरे नम्बर पर विराट कोहली हैं, विराट ने 28 टेस्ट की 50 पारियों में 1991 रन बनाए हैं.

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान.

Read More: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: हरमनप्रीत की कप्तानी में टूटा 52 साल का इंतज़ार, शेफाली और दीप्ति बनीं विश्वविजेता

इंग्लैंड- बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, रेहान अहमद, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जेम्स एंडरसन, गस एटकिन्सन, टॉम हार्टली, जैक लीच, ओली पोप, ऑली रोबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड.

Latest News

UP School News: फतेहपुर में भीषण ठंड के बीच खुल रहे हैं स्कूल ! छात्रों का हाल बेहाल, जिला प्रशासन से की मांग UP School News: फतेहपुर में भीषण ठंड के बीच खुल रहे हैं स्कूल ! छात्रों का हाल बेहाल, जिला प्रशासन से की मांग
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में कड़ाके की ठंड और भीषण गलन के बावजूद स्कूल लगातार खोले जा रहे हैं....
Fatehpur News: फतेहपुर में दरोगा के खाते से उड़ गई 10 लाख की रकम ! थाने पहुंच कर कराई एफआईआर
आज का राशिफल 25 दिसंबर 2025: गुरु की कृपा से बनेंगे बिगड़ेंगे काम, जानिए सभी राशियों का दैनिक भाग्यफल
Fatehpur News: फतेहपुर की अक्षिता शुक्ला ने लखनऊ में कहानी लेखन में किया शानदार प्रदर्शन ! मंडल से हुआ था चयन
Fatehpur News: पिता की एक सीख से शिवम ने रचा इतिहास ! पास की UPSC परीक्षा, भारतीय सूचना सेवा में हुआ चयन
Fatehpur News: फतेहपुर में प्रेमी को बचाने के लिए महिला ने रचा षड्यंत्र ! बेटे के अपहरण का झूठा मुकदमा, कई राज्यों में भटकी पुलिस
आज का राशिफल 24 दिसंबर 2025: इन राशियों के लिए बेहतर होगा समय. कुछ को रहना होगा सावधान, जानें आज का दैनिक भाग्यफल

Follow Us