India Vs Australia First Odi: मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी के आगे कंगारुओं ने टेके घुटने, पहले वनडे में 5 विकेट से जीता भारत
IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई, भारत की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 5 विकेट झटके.

हाईलाइट्स
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हराया, 1-0 से आगे
- मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी झटके 5 विकेट, प्लेयर ऑफ द मैच
- आस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए बनाये थे 276 रन, जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से पा लिया लक्ष्य
India defeated Australia by 5 wickets : वर्ल्ड कप 2023 बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है, इस बीच वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज जारी है. खास तौर पर विश्व कप के दृष्टिकोण से यह काफी बेहतर रहने वाला है. भारत अपना विश्वकप में पहला मुकाबला आस्ट्रेलिया से ही खेलेगा. मोहाली में हुए पहले वनडे में टीम इंडिया ने बाजी मारी, चलिए आज के मैच का पूरा हाल आपको बताते है.
मोहाली वनडे में भारत की शानदार जीत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया. मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच मोहाली में खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम का ये फैसला उस वक्त सही साबित हुआ, जब ओपनर मिशल मार्श शमी को अपना विकेट दे बैठे. पहला विकेट जल्दी आउट होने के बाद वार्नर और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाला और दोनों ने पारी को आगे बढ़ाया दोनों के बीच 94 रन की साझेदारी हुई.
मोहम्मद शमी ने झटके 5 विकेट
वार्नर 52 रन पर जडेजा का शिकार बने, कुछ देर बाद स्मिथ 41 को शमी ने बोल्ड कर दिया. फिर लाबुशेन 39 और ग्रीन 31 ने स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन लाबुशेन को अश्विन ने आउट किया, जबकि ग्रीन रन आउट हुए. जॉस इंग्लिश ने कुछ आक्रामक प्रहार किए, 45 रन बनाने के बाद बुमराह का शिकार बने. स्टोइनिस 29 को शमी ने बोल्ड किया. कमिन्स 21 के बाद पूरी टीम 50 ओवर खेलते हुए 276 रन पर ऑल आउट हो गई. मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट झटके.
आसानी से पाया भारत ने लक्ष्य
277 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरुआत की पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और गायकवाड़ ने शानदार पारी खेलते हुए 142 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ 71 रन पर जाम्पा का शिकार बने. श्रेयस अय्यर 3 के स्कोर पर रन आउट हो गए. गिल भी 74 रन पर जाम्पा की गेंद पर बोल्ड हो गए. कप्तान राहुल और किशन ने पारी को बढ़ाया. किशन 18 के स्कोर पर कमिन्स का शिकार बने.
भारत का स्कोर 4 विकेट पर 185 रन था, सूर्यकुमार और राहुल ने पारी को आगे बढ़ाया. सूर्यकुमार ने बढ़िया पारी खेली और 50 रन पर आउट हुए. पांचवे विकेट के लिए दोनों के बीच 80 रन की शानदार साझेदारी हुई. इस पार्टनरशिप की बदौलत टीम ने आसानी से यह मैच जीत लिया. कप्तान राहुल 58 रन पर नाबाद रहे. इसके साथ ही सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है. वहीं शानदार गेंदबाजी के लिए शमी को मैन ऑफ द मैच दिया गया.