
Eoin Morgan : इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान मॉर्गन की बड़ी भविष्यवाणी, ये 4 टीमें बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह, इस टीम का नहीं लिया नाम
अक्टूबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप 2023 को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इन चार टीमों को जगह दी है.जबकि पिछले वर्ल्ड कप की रनर अप न्यूजीलैंड का नाम नहीं लिया. जिन चार टीमों पर उन्होंने प्रेडिक्शन किया है उनमें भारत,इंग्लैंड ,ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान शामिल है.

हाईलाइट्स
- पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन की बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप 2023 में ये 4 टीम बनायेगी सेमीफाइनल में जगह
- 2019 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान थे मॉर्गन
- ये 4 टीमें भारत,इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जबकि न्यूजीलैंड का नहीं लिया नाम
These 4 teams will make it to the semifinals : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी टीम का परफॉर्मेंस अच्छा होता है.तो वह टीम हमेशा बेहतर परिणाम पाती है. यदि घरेलू सरजमीं पर टीम को खेलने का मौका मिले तो उसका फायदा भी टीम को मिलता है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. आज से 12 साल पहले साल 2011 में भी भारत ने वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और विश्व विजेता बनी. 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप शुरू होने जा रहा है. ऐसे में 2019 वर्ल्ड कप की विश्व विजेता इंग्लैंड टीम के कप्तान रह चुके इयोन मॉर्गन ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उनकी नजर में यह चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन ने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.उनकी नजर में ये 4 टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी.भारत,इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान शामिल है.हालांकि लोग हैरान है कि मॉर्गन ने न्यूज़ीलैंड का नाम नहीं लिया.जबकि 2019 वर्ल्डकप फाइनल की रनरअप रही.
टूर्नामेंट के अंत की बात करें तो कोई संदेह नहीं
इयान मॉर्गन ने कहा कि हर टीम बेहतर है.लेकिन मुझे लगता है ये 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. अगर टूर्नामेंट के अंत की बात करें तो इसमें कोई भी संशय नहीं कि वहां भारत और इंग्लैंड होगा. इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी ट्रॉफी की दावेदार हो सकती है.घरेलू सरजमीं पर भी फायदा मिलता है.लेकिन यहां हर टीम बेहतर है आप किसी को कम नही आंक सकते.
यकीनन भारतीय टीम बेहद शानदार,पूर्वकप्तान एमएस धोनी को किया याद
पूर्व कप्तान इयान मॉर्गन ने कहा कि यक़ीनन भारत एक शानदार टीम है.इसमें कोई दो राय नहीं और वह प्रबल दावेदार भी है. मॉर्गन ने 2011 वर्ल्ड कप को याद किया और कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था.उनका फाइनल में अंतिम क्षण का वह छक्का सभी फैन्स के लिए यादगार क्षण बन गया था. मुझे लगता है टीम इंडिया को यदि इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है, तो 2011 वर्ल्डकप के खिलाड़ियों से जुड़िए.
