Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं मां जगदम्बा ! दस दिन रहेगा पर्व, अद्भुद संयोग

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं मां जगदम्बा ! दस दिन रहेगा पर्व, अद्भुद संयोग
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना शुभ मुहूर्त 2025 (प्रतीकात्मक फोटो): Image Credit Original Source

Shardiya Navratri Festival 2025

शारदीय नवरात्रि 2025 का शुभारंभ सोमवार 22 सितंबर से हो रहा है. इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं, जिसे समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि 10 दिनों तक चलेगी और समापन 2 अक्टूबर विजयादशमी के दिन होगा.

Navratri Kalash Sthapna 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बेहद श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 2 अक्टूबर को विजयादशमी के साथ संपन्न होगी. सोमवार के दिन पड़ने वाले इस नवरात्रि में मां दुर्गा गज (हाथी) पर सवार होकर धरती पर आ रही हैं. पंडालों से लेकर मंदिरों तक मां की आराधना के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. आइए जानते हैं पंडित गोविंद शास्त्री जी के अनुसार इस बार के कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, विशेष योग और नवरात्र की प्रमुख तिथियां.

मां दुर्गा का आगमन हाथी पर, सुख-समृद्धि का संकेत

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार जब नवरात्रि का आरंभ सोमवार से होता है तो मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं. हाथी पर आगमन को बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि यह सुख, वैभव, धन-धान्य और समृद्धि का प्रतीक है. शास्त्रों में वर्णन है कि इस सवारी से घर-परिवार में खुशहाली आती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. इस बार का शारदीय नवरात्र मां दुर्गा के विशेष कृपा का द्योतक माना जा रहा है.

कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त और विशेष योग

22 सितंबर को नवरात्रि की शुरुआत के साथ घट स्थापना का विशेष महत्व है. इस बार घट स्थापना का शुभ समय सुबह 06:15 बजे से दोपहर 12:38 बजे तक रहेगा. विशेष रूप से सुबह 06:19 से 07:49 बजे का समय श्रेष्ठ मुहूर्त माना गया है. इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त 11:49 से 12:38 तक रहेगा.

पंचांग के अनुसार इस दिन हस्त नक्षत्र, ब्रह्म योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है, जो कलश स्थापना को और भी अधिक फलदायी बनाता है. यह संयोग भक्तों के जीवन में सौभाग्य और सफलता का प्रतीक माना गया है.

Read More: हरतालिका तीज व्रत निर्जला करने से पहले अपनाएं ये उपाय, नहीं लगेगी भूख-प्यास

चौघड़िया मुहूर्त में भी श्रेष्ठ समय

कलश स्थापना के लिए चौघड़िया के अनुसार भी शुभ समय उपलब्ध रहेगा.

Read More: Gudiya kab hai 2025: गुड़िया कब है? नागपंचमी के दिन क्यों पीटी जाती हैं गुड़िया

  • प्रातः 06:15 से 07:46 बजे तक (अमृत चौघड़िया)
  • सुबह 09:17 से 10:48 बजे तक (शुभ चौघड़िया)
  • 11:55 से 12:43 बजे तक (अभिजीत चौघड़िया)
  • दोपहर 01:50 से शाम 06:23 बजे तक (चर/लाभ/अमृत चौघड़िया)

इन समयावधियों में कलश स्थापना करना अति मंगलकारी होगा.

Read More: हरतालिका तीज व्रत कथा Hindi PDF: हरतालिका तीज की पौराणिक व्रत कथा जिसे शिव ने पार्वती को सुनाया था

तिथि वृद्धि से नवरात्रि बनेगा 10 दिनों का पर्व

इस वर्ष नवरात्रि में चतुर्थी तिथि की वृद्धि हो रही है. 22 और 23 सितंबर दोनों दिन चतुर्थी तिथि रहेगी. ज्योतिष शास्त्र में तिथि वृद्धि को अत्यंत शुभ माना जाता है. इसका अर्थ है कि नवरात्रि 9 की बजाय 10 दिनों तक चलेगी. तिथि वृद्धि सुख-समृद्धि, सौभाग्य और सफलता का संकेत देती है. ऐसी मान्यता है कि इस स्थिति में मां दुर्गा की कृपा से हर कार्य सिद्ध होता है और भक्तों को विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है.

मां दुर्गा का प्रस्थान पालकी पर, शुभ फल का संकेत

नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर गुरुवार को विजयादशमी के साथ होगा. मान्यता है कि जब मां दुर्गा का प्रस्थान गुरुवार के दिन होता है तो वे पालकी पर सवार होकर जाती हैं. पालकी का अर्थ है कि देवी अपने भक्तों को विदा करते समय भी सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. इस कारण इस बार की विजयादशमी को भी विशेष महत्व दिया जा रहा है.

  • शारदीय नवरात्रि 2025 की मुख्य तिथियां
  • प्रारंभ एवं घट स्थापना: 22 सितंबर, सोमवार
  • महाअष्टमी: 30 सितंबर, मंगलवार
  • महानवमी: 1 अक्टूबर, बुधवार
  • विजयादशमी एवं विसर्जन: 2 अक्टूबर, गुरुवार

Latest News

आज का राशिफल 22 सितंबर 2025: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, किन राशियों के जातकों को मिलेगी देवी मां की कृपा आज का राशिफल 22 सितंबर 2025: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, किन राशियों के जातकों को मिलेगी देवी मां की कृपा
22 सितंबर 2025 का दिन अत्यंत खास है क्योंकि आज से शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है. मां दुर्गा...
शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना 2025: हाथी पर सवार होकर आ रहीं हैं मां जगदम्बा ! दस दिन रहेगा पर्व, अद्भुद संयोग
Fatehpur News: फतेहपुर का हथगाम बनेगा पहला AI ब्लॉक ! अब मोबाइल पर मिलेगी अपने आप जानकारी, जानिए कैसे होगा काम
21 सितंबर का राशिफल: मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन का दैनिक राशिफल
Surya Grahan 2025: सर्वपितृ अमावस्या पर लगेगा साल का आखिरी सूर्य ग्रहण, जानें तारीख, समय और महत्व
UP Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव, जानिए 20 सितंबर 2025 को उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों के रेट
यूपी में अब TET परीक्षा देने के लिए जेब अधिक ढीली करनी होगी, आवेदन शुल्क तीन गुना बढ़ाने की तैयारी

Follow Us