नवरात्रि में गाएं देवी मां के ये गीत: 5 बेहतरीन लिखे हुए देवी गीत हिंदी में

Navratri Dehati Bhajan Lyrics
नवरात्रि 2025 में माँ दुर्गा की भक्ति के बिना कोई भी पूजा अधूरी मानी जाती है. भक्त जब ढोलक की थाप पर माँ का गुणगान करते हैं तो वातावरण भक्ति और शक्ति से भर जाता है. यहां पढ़िए 5 लंबे और यूनिक देवी गीतों के पूरे बोल, जिन्हें आप नवरात्रि में भक्ति रस में डूबकर गा सकते हैं.
Navratri Devi Geet Lyrics In Hindi: नवरात्रि का पर्व केवल व्रत और पूजा का नहीं, बल्कि माँ की भक्ति में डूब जाने का अवसर है. इस पावन मौके पर भक्त माँ दुर्गा के चरणों में गीत और भजन अर्पित करते हैं. ढोलक, मंजीरे और झांझ की थाप पर गाए गए देवी गीत हर ओर उत्सव का रंग बिखेर देते हैं. आइए पढ़ते हैं पाँच लंबे और भावपूर्ण देवी गीतों के पूरे बोल.
1. लाल चुनरिया महके दरबार

भक्तों का सागर उमड़ा माँ, तेरे पावन इस धाम में..
जय अम्बे गौरी, जय जगदम्बे माँ.
तेरे बिना अधूरी हर सांस,
तेरे चरणों में है सब आस..
नवरात्र में दीप जलाए,
श्रद्धा से अर्पण लाए.
भक्त तेरे गुण गाते माँ,
भक्ति रस में डूब जाते माँ..
तेरे दर की रौनक न्यारी,
सजे चुनरिया लाल पियारी.
भक्त झूमे नाचें गाएं,
तेरी महिमा गगन तक जाए..
हर-हर बोले, जय-जयकार,
माँ अम्बे गूँजे संसार.
तेरे दर पे मन हरषाता,
भक्त तेरा गुण गुनगुनाता..
2. ढोलक बजे माँ के दर पे
ढोलक बजे माँ के दर पे, गूँजे हर ओर जयकार.
नवरात्रि में सजा दरबार, माँ अम्बे दे दो प्यार..
शेरोंवाली माँ की महिमा,
संसार सारा गाए.
तेरे नाम से सब कुछ पाया,
भक्त तेरा गुण गाए..
माँ दुर्गा तेरे चरणों में,
हमने जीवन अर्पण किया.
तेरे बिना सहारा कोई नहीं,
सुख-दुख का हर मोल लिया..
भक्त मंजीरा थामे आए,
ढोलक नगाड़े साथ बजाए.
माँ अम्बे का गुनगान करें,
तेरी भक्ति में मन रमाए..
जय माता दी सब गाएं,
नवरात्रि में सुख पाए.
तेरे बिना अधूरा जीवन,
माँ तू ही है शक्ति-साधन..
3. जय अम्बे भवानी माता
जय अम्बे भवानी माता, तेरे चरणों में मन हरषाता.
ढोलक की थाप पे गूँजे पुकार, आजा माता कर दे उद्धार..
तेरी ज्योत जले अखंड यहाँ,
तेरे बिना अधूरा जहाँ.
भक्त झूमे तेरा नाम जपें,
सुख समृद्धि तेरे द्वार से मिले..
तेरे दर पे जो भी आया,
खाली हाथ न लौटा माँ.
सच्चे मन जिसने तुझको ध्याया,
उसकी लाज बचाई माँ..
लाल चुनरिया सिर पे सजे,
तेरे भक्त भजन गाएं.
तेरे दर की रौनक न्यारी,
सारा जग तुझे वंदन गाए..
जय-जय अम्बे गौरी माँ,
तेरी महिमा सबसे बड़ी.
तेरे बिना जग सूना-सूना,
तेरी कृपा से सब झोली भरी..
4. माता तेरे दर पे भजन गाएंगे
माता तेरे दर पे भजन गाएंगे,
भक्ति के दीप हम जलाएंगे.
तेरे बिना कोई सहारा नहीं,
तेरी कृपा से जीवन पाएंगे..
ढोलक की थाप बजे निरंतर,
तेरे भजन से गूँजे घर-घर.
नवरात्रि में तेरी महिमा,
सारा जग गाए माँ दुर्गा..
सिंह पे सवार भवानी माँ,
तेरी महिमा सबसे न्यारी.
तेरे नाम बिना जग अधूरा,
माँ तू ही दुःख हरने वाली..
तेरे चरणों में शीश झुकाए,
भक्त तेरे गुण गाएं.
तेरी महिमा अमर रहेगी,
सारा जग तुझको ध्याए..
5. भक्ति रस में डूबे नवरात्र
भक्ति रस में डूबे नवरात्र,
माँ दुर्गा तेरा जयकार.
ढोलक नगाड़े बजे निरंतर,
गूंजे माँ का दरबार..
तेरे चरणों में शीश झुकाएं,
तेरे नाम का दीप जलाएं.
तेरे दर पे गूंजे आरती,
भक्त गाएं तेरा नाम सच्ची..
माँ तू दया की सागर है,
तेरे बिना जीवन सूना है.
तेरी शक्ति से जीवन संवरता,
तेरे नाम से संकट टलता..
जय-जयकार हो माँ अम्बे,
तेरी महिमा सबसे ऊँची.
तेरे दर से ही कृपा बरसे,
तेरे नाम से जीवन पूंजी..