Premanand Maharaj Ji: जिम ट्रेनर ने प्रेमानन्द महाराज से किया ऐसा सवाल ! महाराज जी ने दिया फिर ये जवाब

प्रेमानन्द महाराज (Premanand Maharaj) अक्सर अपने सत्संगों और प्रवचनों (Sermon) को लेकर चर्चाओं में रहते हैं. उनके मोटीवेशनल प्रवचनों (Motivational Sermon) को सुनकर लोगों में नई सोच और नई ऊर्जा का संचार होता है. भक्तों के प्रश्नों के जवाब भी वे बड़े ही सहजता से देते हैं. इनदिनों एक वीडियो सत्संग का बहुत वायरल हो रहा है. जिसमें एक जिम ट्रेनर (Gym Trainer) के द्वारा किये गए प्रश्न का जवाब ऐसे दिया.
प्रेमानन्द महाराज जी के सत्संग व प्रवचन देते हैं नई दिशा
प्रेमानन्द महाराज (Premanand Maharaj) जी को कौन नहीं जानता, आज सब उनसे किसी न किसी रूप में कनेक्ट है. सोशल मीडिया हो या अन्य प्लेटफार्म पर महाराज जी के सत्संग व प्रवचनों (Satsang and Sermon) को सुना जा सकता है. उनके सत्संगों को बड़े ही ध्यान से सुनना चाहिए. उनके दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तों की भीड़ उमड़ती है. लोगों के प्रश्नों के जवाब बड़े ही सहजता और सुंदर ढंग से देते है. जो सीधा लोगों के मन व दिल मे प्रवेश कर जाता है. यूं कह सकते है कि उनके मोटिवेशनल वाले प्रवचन लोग खूब सुनते हैं और उन्हें फॉलो करते है.
जिम ट्रेनर ने पूछा सवाल

प्रेमानन्द जी ने दिया जवाब
जिम ट्रेनर (Gym Trainer) ये भी कहता है कि आपके सत्संग को सुनकर कई लोग तो नानवेज छोड़ भी चुके हैं. प्रेमानन्द महाराज जी (Premanand Maharaj) ने उसके प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि कई लोग है जो डरते हैं, आपको डर से मुक्त करने के लिए हम आपके दोस्त है आपको डर देने के लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे जिसके कर्म होंगे भगवान उन्हें सजा देंगे मैं नहीं.