Kullu Bijli Mahadev Temple : कुल्लू की पहाड़ियों पर रहस्यमयी शिव मंदिर, 12 वर्षों में शिवलिंग हो जाता है चकनाचूर, इस प्रकार जुड़ते हैं बिजली महादेव

Bijli Mahadev Temple

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पहाड़ियों पर स्थित एक रहस्यमयी शिव मंदिर है.जिस पर 12 साल में एक बार शिवलिंग और पताका पर बिजली गिरती है.बिजली गिरने के बाद शिवलिंग टूटकर बिखर जाता है.जिसे दोबारा मक्खन से जोड़ा जाता है.सुंदर पहाड़ियों पर बने इस मंदिर को बिजली महादेव मन्दिर नाम से जाना जाता है.

Kullu Bijli Mahadev Temple : कुल्लू की पहाड़ियों पर रहस्यमयी शिव मंदिर, 12 वर्षों में शिवलिंग हो जाता है चकनाचूर, इस प्रकार जुड़ते हैं बिजली महादेव
कुल्लू के बिजली महादेव मंदिर का अनोखा रहस्य

हाईलाइट्स

  • हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पहाड़ी पर रहस्यमयी बिजली महादेव मंदिर का अनोखा रहस्य
  • 12 साल में एक बार शिवलिंग पर गिरती है बिजली, शिवलिंग टूट कर बिखर जाता है
  • मक्खन के लेप से जोड़ा जाता है ,दोबारा पहले की तरह हो जाता है तैयार

Mysterious Shiva temple Bijli Mahadev in Kullu : हमारी टीम लगातार सावन के अवसर पर रहस्यमयी और ऐतिहासिक शिव मंदिरों के दर्शन कराने के साथ ही, इन मंदिरों के पौराणिक महत्व को भी बता रही है.आज हम एक ऐसे रहस्यमयी शिव मंदिर के बारे में बताएंगे जो ऊंची पहाड़ियों पर स्थित है और यहां की मान्यता है,कि हर 12 वर्ष में मंदिर पर बिजली गिरती है. इस मंदिर के पीछे एक राक्षस से जुड़ी एक कथा भी प्रचलित है. चलिए खूबसूरत पहाड़ियों पर स्थित शिवजी के मन्दिर से जुड़े रहस्य और महत्व के बारे में बताते हैं..

कुल्लू में रहस्यमयी शिव मंदिर का अनोखा रहस्य

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की खूबसूरत पहाड़ियों और सुंदर नजारे हर किसी का मन मोह लेते हैं.यहां पर एक प्रसिद्ध रहस्यमयी शिव मन्दिर भी है.आमदिनों में भी पर्यटक यहां दर्शन करना नहीं भूलते है. सावन में यहां दर्शन का महत्व ज्यादा बढ़ जाता है.मंदिर कुल्लू घाटी के सुंदर गांव काशवरी में है जो 2460 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

12 साल में मन्दिर पर गिरती है बिजली आज भी है रहस्य

इस शिव मंदिर की ऐसी मान्यता है कि 12 साल में शिव मंदिर पर रहयमयी तरह से बिजली गिरती है. जिसके बाद शिवलिंग चकनाचूर हो जाता है.फिर इसे मक्खन ,दाल का लेप लगाकर जोड़ा जाता है. फिर से यह शिवलिंग पहले की तरह दिखने लगता है.यह शिव मन्दिर बिजली महादेव मंदिर के नाम से जाना जाता है.हालांकि यह आज तक रहस्य बना हुआ है कि शिवलिंग पर बिजली गिरती आखिर कैसे है.फिलहाल वैज्ञानिक भी आजतक इस रहस्य को लेकर हैरान है.

आने वाला संकट शंकर भगवान अपने ऊपर लेते हैं

यहां के पुजारी व क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब संकट आना होता है, तो भगवान शिव इस बिजली को अपने ऊपर लेते हैं.जिससे आने वाला संकट टल जाता है.इस क्षेत्र में भोलेनाथ सबकी रक्षा करते हैं. दूर-दूर से भक्त मन्दिर के दर्शन के लिए आते हैं.भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.इसको लेकर एक कथा भी प्रचलित है.

Read More: Sawan Sampat Shanivaar: संपत शनिवार के दिन शनि की पूजा से बन जाएंगे बिगड़े काम शिव विष्णु और शनि की कृपा बरसेगी.ऐसे करें पूजा

 एक कथा भी प्रचलित है (Kullu Bijli Mahadev Temple)

किवंदिती है कि यहां पहाड़ों की बड़ी-बड़ी घाटियों पर कुलंत नाम का राक्षस था.उसने छल करने के लिए एक दिन अजगर का रूप ले लिया.वह यहां रहने वाले लोगों को नुकसान पहुंचाना चाहता था. एक दिन वह पूरे गांव में रेंगते हुए लाहौल स्पीति के मथन गांव पहुंचा.पहले उसने ब्यास नदी के प्रवाह को रोकने का प्रयास किया.अचानक गांव में बाढ़ आ गई.

Read More: Madhurashtakam Lyrics In Hindi: जन्माष्टमी में बालगोपाल को प्रसन्न करने के लिए करें मधुराष्टकम् का पाठ अधरं मधुरं वदनं मधुरं

शिवजी और राक्षस में हुआ युद्ध किया राक्षस का वध

राक्षस के हाहाकार को देखते हुए देवताओं ने भगवान शिव से इस प्रलय को रोकने के लिए कहा. भगवान शिव और राक्षस में युद्ध शुरू हुआ , शिवजी ने अजगर रूपी राक्षस का वध कर दिया जो एक विशाल पर्वत में तब्दील हो गया. जिसके बाद इस जगह को कुल्लू कहा जाने लगा. बिजली गिराने को लेकर यह भी मान्यता है,कि भगवान शिव के आदेश से भगवान इंद्र हर 12 साल में बिजली गिराते हैं.

Read More: Fatehpur News: फतेहपुर का ऐसा शिवमंदिर जिसकी खोज क़रीब हज़ार साल पहले गाय चराते हुए एक चरवाहे ने की थी

पर्यटकों की बनी रहती है भीड़

हिमाचल के कुल्लू में पर्यटकों की भीड़ हमेशा ही बनी रहती है.यहां से करीब 60 किलोमीटर दूर मनाली भी है.पर्यटक कुल्लू भी घूमते है ,बिजली महादेव के दर्शन करते हैं और आगे भी घूमने निकल जाते है.यहां ठंडक और हमेशा बर्फ भी पड़ती रहती है जो पर्यटकों को काफी लुभाती है.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

UP News: यूपी के फतेहपुर में शहर सूखा ! तराई इलाकों में बाढ़, किसानों का करोड़ों का नुकसान UP News: यूपी के फतेहपुर में शहर सूखा ! तराई इलाकों में बाढ़, किसानों का करोड़ों का नुकसान
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का फतेहपुर (Fatehpur) कम बारिश के चलते सूखे की मार झेल रहा है वहीं यमुना में...
Murder In UP: यूपी के फतेहपुर में कोचिंग गई छात्रा की ह'त्या ! रात भर खोजते रहे परिजन
Who Is IAS Ravinder Singh: फतेहपुर डीएम रविंद्र सिंह कौन हैं ! जिनके तेवर से अधिकारियों के छूटते हैं पसीने, पत्नी भी हैं लेडी सिंघम
IAS Transfer In UP 2024: यूपी में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर ! फतेहपुर के नए डीएम बने IAS Ravinder Singh
UP Fatehpur News: फतेहपुर का शिवभक्त कैसे बना Umar Gautam ! मंदिर का शिलापट्ट बयां करता है धार्मिकता की कहानी
Fatehpur News Today: फतेहपुर के सर्राफा व्यापारी पुलिस की कार्यशैली से नाराज ! डीएम की चौखट पहुंच रखी अपनी मांगे
UP Fatehpur News: फतेहपुर के इस सरकारी अस्पताल में अब फ्री में नहीं होगी प्रसूता की डिलीवरी ! खर्च होगी मोटी रकम

Follow Us