Kojagari Purnima Date 2021 Puja Vidhi:माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए Sharad Purnima 2021 पर इस विधि से करें पूजा
अश्वनि मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा, कोजागरी पूर्णिमा या कोजागर पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है.इस साल यह पूर्णिमा 19 अक्टूबर को है.हालांकि पंचांग भेद होने के कारण कुछ जगहों पर यह पर्व 20 अक्टूबर को भी मनाया जाएगा.इस अवसर मां लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है.तो आइए जानते हैं पूजा विधि. Kojagari purnima 2021 sharad purnima laxmi pujan vidhi
Kojagari purnima sharad purnima 2021: अश्वनि मास की पूर्णिमा हिन्दू धर्म की सबसे ख़ास पूर्णिमाओ से एक है.इस पूर्णिमा का बहुत महत्व बताया गया है.इसे शरद पूर्णिमा या कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.इस साल 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा हालांकि पंचाग भेद की वजह से कुछ स्थानों पर 20 अक्टूबर को भी लोग शरद पूर्णिमा मनायेंगें. Sharad Purnima 2021
Sharad Purnima Puja Vidhi 2021
पुराणों के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी भगवान विष्णु के साथ गरूड़ पर बैठकर पृथ्वी लोक में भ्रमण के लिए आती हैं.इतना ही नहीं इस दिन मां लक्ष्मी घर-घर जाकर भक्तों पर कृपा बरसाती हैं और वरदान देती हैं.कहते हैं कि जिस घर में अंधेरा या जो सोता रहता है, वहां माता लक्ष्मी दरवाजे से ही लौट जाती हैं। मां लक्ष्मी की कृपा से लोगों को कर्ज से मुक्ति मिलती है। यही कारण है कि इसे कर्ज मुक्ति पूर्णिमा भी कहते हैं.शास्त्रों के अनुसार, इस दिन पूरी प्रकृति मां लक्ष्मी का स्वागत करती है.कहते हैं कि इस रात को देखने के लिए समस्त देवतागण भी स्वर्ग से पृथ्वी आते हैं. Sharad purnima 2021 puja vidhi
शरद पूर्णिमा पर सुबह उठकर स्नान आदि करने के पश्चात एक साफ चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें. इसके बाद मां की विधिवत पूजा करके लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ जरूर करें. कहते हैं कि इस स्तोत्र का पाठ शरद पूर्णिमा के दिन करने से मां लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं जिससे आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है. Sharad purnima 2021
Sharad Purnima Shubh Muhurat
पूर्णिमा तिथि 19 अक्टूबर को शाम 07 बजे से प्रारंभ होगी, जो कि 20 अक्टूबर 2021 को रात 08 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगी.इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 27 मिनट से चंद्रोदय के बाद रहेगा. Sharad purnima ki puja vidhi