
Karva Chauth 2021 Puja Niyam:करवा चौथ मनाने के क्या हैं नियम जानें पूरी विधि
करवा चौथ सुहागिन स्त्रियों का सबसे प्रमुख त्योहार होता है.इस साल करवा चौथ 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा.आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत से जुड़े नियम औऱ पूजा की विधि. Karva chauth 2021 Date Rule And Vidhi

Karva Chauth 2021 Puja Ke Niyam: करवा चौथ का व्रत इस साल 24 अक्टूबर को (Karva Chauth 2021 Date) मनाया जाएगा.धीरे धीरे महिलाओं ने इस त्योहार की तैयारी शुरू कर दी है.सुहागिन स्त्रियों का सबसे प्रमुख त्योहार करवा चौथ पूरे देश में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाता है.महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत निर्जला रखती हैं.औऱ फिर रात में चन्द्रदर्शन के बाद पति के हांथो जल पीकर अपना व्रत तोड़ती हैं.करवा चौथ के व्रत से जुड़े कुछ नियम होते हैं. आइए जानते हैं. Karva Chauth Puja Vidhi

करवा चौथ की पूजा शाम को होती है.इस व्रत में महिलाओं को पूरा श्रृंगार करना चाहिए.महिलाओ को मेहंदी से लेकर सभी सोलह श्रृंगार करने चाहिए. इस व्रत को चंद्रमा के उदय होने तक निर्जला रखना चाहिए और फिर व्रत को पति के हाथ से पानी पीकर तोड़ा जाना चाहिए.हर जगह अपने-अपने रिवाजों के अनुसार व्रत रखा जाता है. Karva Chauth Puja Vidhi
इस व्रत में मिट्टी के करवे लिए जाते हैं और उनसे पूजा की जाती है.महिलाएं पीतल और चांदी के करवे में भी पूजा करती हैं.इसके अलावा करवा चौथ पर करवा माता की कथा सुनना भी बहुत जरूरी है.करवा चौथ की पूजा में भगवान शिव, गणेश, माता पार्वती और कार्तिकेय सहित नंदी जी की भी पूजा की जाती है. पूजा के बाद चंद्रमा को छलनी से ही देखा जाता है और उसके बाद पति को भी उसी छलनी से देखते हैं. Karva Chauth 2021 vrat Niyam vidhi
करवा चौथ 2021 शुभ मुहूर्त (Karva Chauth 2021 Shubh Muhurat)
इस साल करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त 01 घंटा 17 मिनट का है.आप करवा चौथ के दिन शाम को 05 बजकर 43 मिनट से शाम 06 बजकर 59 मिनट के मध्य चौथ माता यानी माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय का विधिपूर्वक पूजन कर लें. इसके बाद चंद्रमा के उदय होने पर उनकी पूजा करें और अर्घ्य दें.इस साल चंद्र उदय का समय समय रात 08 बजकर 07 मिनट पर है. Karva Chauth Niyam In Hindi