Hema Malini Meet Premanand Maharaj: प्रेमानन्द महाराज के आश्रम पहुंची हेमा मालिनी ! जानिए प्रेमानन्द जी ने उन्हें क्या दी सलाह और कही बड़ी बात
Premanand Maharaj
लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के मद्देनजर सभी प्रत्याशी (Candidate) मैदान में उतर कर जनता से वोट की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में मथुरा संसदीय क्षेत्र (Mathura Parliamentary Seat) से बीजेपी प्रत्याशी अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा-वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj) के आश्रम दर्शन करने पहुंची. इस दौरान प्रेमानंद महाराज जी ने हेमा मालिनी को क्या सलाह दी आगे आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे.
हेमा मालिनी पहुंची प्रेमानन्द जी के आश्रम, मांगा आशीर्वाद
पिछले दो लोकसभा चुनावों (Loksabha Elections) में हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा संसदीय सीट से जीतकर संसद पहुंच रही हैं. इस बार फिर से बीजेपी (Bjp) ने उन पर फिर दांव खेला है. इस दफा हेमा मालिनी (Hema Malini) मथुरा संसदीय सीट से प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है. इसके बाद उन्होंने लोगों के बीच भी जाना शुरू कर दिया है. यही नहीं हेमा मालिनी मथुरा वृंदावन स्थित प्रेमानंद महाराज जी (Premanand Maharaj Ji) के आश्रम पहुंच गई. यहां वे 20 मिनट तक रहीं. प्रेमानंद जी के दर्शन किए और उनसे जीत का आशीर्वाद भी मांगा.
https://www.instagram.com/reel/C5a8DdkP8z5/?utm_source=ig_web_button_share_sheet
प्रेमानंद महाराज ने कहा श्रीकृष्ण अनुराग पारलौकिक विजय हैं
प्रेमानन्द जी ने हेमा मालिनी से कहा कि आप प्रभू आश्रित है और प्रभु पर भक्ति भी रखती है, आप तिलक भी लगाए हैं भगवत चरणों का आश्रय है ही, जिसका श्री हरि का थोड़ा सा अनुराग है लौकिक विजय का आप पारलौकिक विजय भी प्राप्त कर सकती है. श्री कृष्णा अनुराग पारलौकिक विजय है वैसे तो आप 10 साल से विजय रही है. आगे के लिए भी उत्साह है. उन्होंने हेमा मालिनी को श्रीजी लाडली जू की चुनरी दी. हेमा मालिनी ने उन्हें हाथ जोड़कर नमन किया.
जनसाधारण अपना माने ऐसा कार्य करें
इसके साथ ही प्रेमानंद महाराज जी ने हेमा मालिनी को एक सलाह दी कहा कि आप समाज में थोड़ी प्रियता बढ़ाइए. कोशिश करें कि ऐसी सभाओं में जाएं जहां जनसाधारण लोग हो और वे आपको अपना माने. जिस पर हेमा मालिनी ने कहा कि हर जगह मेरा प्रयास रहता है कि सबके बीच में जाऊं और जाती रहती हूं, कभी-कभी समय नहीं मिल पाता जिस पर महाराज जी ने कहा कि आपको समय निकालना पड़ेगा, तभी विजय मिलेगी. इसलिए क्षेत्रों में जाएं लोगों से मिलें. इसलिए आप समय जरूर निकालें.