Ganesh Chaturthi 2023: ढोल-नगाड़ों भक्तिमय गीतों के साथ आज घरों में पधारेंगे विघ्नहर्ता, जानिए गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

गणेश चतुर्थी 10 दिन तक चलने वाले इस पर्व का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है. इसे हम सभी 10 दिन गणेश महोत्सव के रूप में मनाते हैं. 19 सितम्बर से गणेश चतुर्थी का पर्व शुरू होने जा रहा है. घर,दुकान,पंडालों में बप्पा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी. विधि विधान और धूमधाम से मनाने का यह पर्व है. स्थापना करने के बाद इनके पूजन करने से घर में सुख समृद्धि आती है.

Ganesh Chaturthi 2023: ढोल-नगाड़ों भक्तिमय गीतों के साथ आज घरों में पधारेंगे विघ्नहर्ता, जानिए गणपति स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
गणेश चतुर्थी 2023, फोटो साभार सोशल मीडिया

हाईलाइट्स

  • गणेश चतुर्थी की धूम मचना आज से शुरू, घरों में बप्पा की प्रतिमा की होगी स्थापना
  • 10 दिन गणेश महोत्सव के रूप में मनाएंगे लोग,शुभमुहूर्त पर करें स्थापित
  • विघ्नहर्ता की विधि विधान से पूजन करने से घर में बरकत आती है

Ganesh Chaturthi 2023 Puja Shubh Muhurt: हिन्दू मान्यता अनुसार गणेश चतुर्थी हर वर्ष भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. 10 दिन हर जगह विधि विधान से गणपति पूजन होता है. जगह-जगह पंडालों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं.

बप्पा के आगमन पर लोग एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं देते हैं. इसके साथ ही आप सभी मैसेज कर शुभकामनाएं संदेश और गणपति की भक्ति वाले क़ोट्स भी भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं. जानिए किस समय घर पर गणपति प्रतिमा की स्थापना करें, और इसकी पूजन विधि क्या है..

लड्‌डू जिनका भोग मूषक है, सवारी सुखकर्ता-दुखहर्ता पूरी करें मंगल कामना हमारी

विघ्नहर्ता गणेश जी प्रथम पूजनीय देवता हैं. सर्वप्रथम कोई भी मांगलिक कार्य हो या अन्य कोई पूजन सबसे पहले इन्हीं की पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी पर्व का विशेष महत्व है. हर वर्ष भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को इस पर्व की शुरुआत होती है. 10 दिन तक इस पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.

Read More: Lakhimpur Kheri Frog Temple: देश के इस इकलौते मन्दिर में मेंढक की होती है पूजा ! पीठ पर विराजमान है शिवजी, जानिए पौराणिक महत्व

इस बार गणेश चतुर्थी की शुरुआत 19 सितम्बर मंगलवार से हो रही है. बप्पा को घर पर आज ढोल नगाड़ों के साथ लाएंगे. मुहुर्त के अनुसार उन्हें स्थापित करेंगे, फिर पूजन करेंगे. ऐसा करने से घर में बरकत और सुख समृद्धि आती है. फिर अनन्त चतुर्दशी 28 सितम्बर को अगले बरस तू जल्दी आ कहकर बप्पा को विदा किया जाएगा.

Read More: Madhurashtakam Lyrics In Hindi: जन्माष्टमी में बालगोपाल को प्रसन्न करने के लिए करें मधुराष्टकम् का पाठ अधरं मधुरं वदनं मधुरं

स्थापना का शुभ मुहूर्त,दोपहर में पूजन श्रेष्ठ

Read More: Sawan Sampat Shanivaar: संपत शनिवार के दिन शनि की पूजा से बन जाएंगे बिगड़े काम शिव विष्णु और शनि की कृपा बरसेगी.ऐसे करें पूजा

चतुर्थी तिथि 18 सितंबर को 12 बजकर 39 मिनट पर शुरू होकर 19 सितम्बर को दोपहर 1 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि की वजह से इस वर्ष 19 सितम्बर से गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी. रवि योग का भी संयोग बन रहा है.

गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त का समय 19 सितम्बर को सुबह 11 बजकर 1 मिनट से दोपहर 1 बजकर 28 मिनट तक हैं. ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी का जन्म मध्याह्न मुहूर्त में हुआ था. इसलिए दोपहर का समय गणेश पूजन के लिए श्रेष्ठ है.

स्थापना करने की विधि,इस मंत्र का करें जप

सबसे पहले चौकी पर गंगाजल छिड़क कर इसे शुद्ध कर लें, चौकी पर लाल रंग का कपड़ा और उसपर अक्षत रखें. गणपति प्रतिमा को चौकी पर स्थापित करें. गंगाजल से गणेश जी को स्नान कराएं, मूर्ति के दोनों ओर रिद्धि-सिद्धि के रूप में सुपारी रखें. दाई ओर जल से भरा कलश रखें. अक्षत और पुष्प लेकर गणपति का ध्यान करें. और इस ॐ गं गणपतये नमः मंत्र का जप करें. इस दिन चन्द्र दर्शन भी वर्जित माना गया है.

अपने सभी ईस्ट मित्रों को दे शुभकामनाएं

गणेश चतुर्थी पर आप अपने सभी मित्रों को गणपति के भक्तिमय से भरे हुए सन्देश उन्हें मेसेज से भेज सकते हैं. भक्तिमय कोट्स के द्वारा उन्हें शुभकामना सन्देश दे सकते हैं.

युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।

Latest News

Fatehpur UP News: फतेहपुर में बहू को कई दिनों तक रखा भूखा ! ऐसे बचाई जान, 11 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा Fatehpur UP News: फतेहपुर में बहू को कई दिनों तक रखा भूखा ! ऐसे बचाई जान, 11 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) में बहू को पीटने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर 11 ससुराली...
Fatehpur News: फतेहपुर में यमुना को चुनौती देने चला था युवक ! स्टंटबाजी में चली गई बाइक, ऐसे बची जान
जोगी की चमत्कारी गाय: दो सिर चार आखों वाली बछिया को दिया जन्म ! देखने वालों की लगी भीड़
UP Fatehpur News: यूपी में Akhilesh Yadav के बयान से गरमाई सियासत ! फतेहपुर में अलर्ट हुई पुलिस, कई सपाई हाउस अरेस्ट
UP News In Hindi: माना कसूर हमारा है ये सारा कछार तुम्हारा है ! "राजन" की लिखी ये कविता मानव और प्रकृति की संवेदना को कैसे दर्शाती है?
UPPCL News: करोड़ों की संपत्ति का मालिक है अधिशाषी अभियंता रामसनेही ! विजलेंस की जांच शुरू, फतेहपुर में भी विवादों में रहा
UP News Today: यूपी के फतेहपुर में कोल्ड ड्रिंक लूटने के लिए मच गई भगदड़ ! आधी रात को हुई घटना

Follow Us