फतेहपुर:विपक्षियों पर जमकर गरजे स्वंत्रत,कहा-पप्पू नहीं बन सकता देश का प्रधानमंत्री!

On
भाजपा की विजय संकल्प सभा मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे यूपी सरकार में परिवहन मंत्री स्वंत्रत देव सिंह ने सपा,बसपा,कांग्रेस पर जमकर ज़ुबानी प्रहार किया..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
फ़तेहपुर: लोकसभा चुनावो की रणभेरी बजने के बाद जिलों जिलों में चुनावी जन सभाओं का दौर शुरू हो चुका है,सभी पार्टियों के नेताओ की चुनावी जनसभाएं भी जिलों में शुरू हो चुकी हैं।

राहुल गांधी को पप्पू कहते हुए कहा कि हम पप्पू को पीएम की कुर्सी में नही बैठने देंगे। स्वत्रंत देव के निशाने में सपा,बसपा भी रही उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों ने प्रदेश में सपा बसपा का शासन देखा है दोनों ही पार्टियां जब सत्ता में थी तो प्रदेस में गुंडे मवाली बढ़े हुए थे और प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया था।
मीडिया से बातचीत के दौरान गन्ना किसानों के बकाए को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री बचते नज़र आए और कहा कि किसकी सरकार में बकाया नहीं रहा।हमारी सरकार तो फ़िर भी जल्द से जल्द भुगतान कर रही है।
Tags:
Related Posts
Latest News
12 Sep 2025 08:36:48
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर राजकीय मेडिकल कालेज में गुरुवार को नए प्राचार्य ने पद भार ग्रहण कर लिया. कानपुर के...