Please enable JavaScript to support our website by allowing ads.

ADVERTISEMENT

NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान: जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? कैसा रहा अभी तक उनका सफ़र

NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान: जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? कैसा रहा अभी तक उनका सफ़र
महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एनडीए उप राष्ट्रपति उम्मीदवार: Image Credit ht toi Edited yp (फाइल फोटो)

CP Radhakrishnan News

एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि महाराष्ट्र के राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन इस बार एनडीए की ओर से चुनावी मैदान में होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया.

ADVERTISEMENT

Who Is CP Radhakrishnan: भारतीय राजनीति में एक और बड़ा निर्णय सामने आया है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ नेता सीपी राधाकृष्णन को एनडीए का उम्मीदवार बनाया गया है. पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद इस नाम पर अंतिम मुहर लगी.

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में तय हुआ नाम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी संसदीय बोर्ड की अहम बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. लंबी चर्चा और विचार-विमर्श के बाद सीपी राधाकृष्णन का नाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में घोषित किया गया.

बैठक के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि सभी सहयोगी दलों ने इस नाम पर सहमति जताई है. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष से भी बातचीत की जाएगी ताकि सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति का चुनाव हो सके.

कौन हैं सीपी राधाकृष्णन (Who Is CP Radhakrishnan)

20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में जन्मे चन्द्रपुरम पोनुस्वामी राधाकृष्णन यानी सीपी राधाकृष्णन लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने आरएसएस और जनसंघ से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 1998 और 1999 में वे कोयम्बटूर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद चुने गए. 2003 से 2006 तक तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे. वर्तमान में वे महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर आसीन हैं.

Read More: Jagdeep Dhankhar Resigns: भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इन कारणों के चलते दिया इस्तीफा ! जानिए उनके बारे में

गवर्नर के तौर पर निभाई कई जिम्मेदारियां

सीपी राधाकृष्णन फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे. इस दौरान उन्हें तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया था. मार्च से अगस्त 2024 तक उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त दायित्व भी संभाला. 31 जुलाई 2024 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उनके प्रशासनिक अनुभव और लंबे राजनीतिक सफर ने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत पहचान दिलाई है.

Read More: Shibu Soren Death Reason: झारखंड के ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन का निधन ! तीन बार बने मुख्यमंत्री, आदिवासी आंदोलन के थे अगुवा

राजनीतिक और सामाजिक पहल

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने 2004 से 2007 के बीच 93 दिनों की रथयात्रा निकाली. इस यात्रा का उद्देश्य नदियों को आपस में जोड़ना, आतंकवाद के खिलाफ जनजागरूकता और समाज में अस्पृश्यता उन्मूलन था.

Read More: Tej Pratap Yadav News: अपने ही बेटे को Lalu Yadav ने पार्टी से क्यों निकाला ! खत्म कर दिए सारे रिश्ते, जानिए पूरा मामला

संसद में भी उनकी सक्रियता रही और वे वस्त्र उद्योग पर स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे. साथ ही उन्होंने कई वित्तीय और सार्वजनिक उपक्रमों से जुड़ी समितियों में भी अहम भूमिका निभाई. कोयम्बटूर के वीओ चिदंबरम कॉलेज से उन्होंने BBA की पढ़ाई की है.

क्या बोले राधाकृष्णन और किसका मिला समर्थन?

एनडीए की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सीपी राधाकृष्णन ने X पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पत्नी सुमति के साथ मुंबई के प्रसिद्ध श्री सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए और देश-राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की.

इसी बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और TDP अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी उन्हें बधाई दी. नायडू ने कहा कि राधाकृष्णन एक प्रतिष्ठित और अनुभवी नेता हैं, जिन्होंने देश की सेवा में उल्लेखनीय योगदान दिया है. TDP ने उनके नामांकन का समर्थन करने की घोषणा की.

ADVERTISEMENT

Latest News

Kidney Failure Symptoms: पैरों की सूजन और सांस फूलना किडनी फेलियर का संकेत ! जानें शुरुआती लक्षण और बचाव Kidney Failure Symptoms: पैरों की सूजन और सांस फूलना किडनी फेलियर का संकेत ! जानें शुरुआती लक्षण और बचाव
किडनी शरीर को जहर से बचाने का काम करती है. लेकिन जब ये काम करना बंद कर देती है, तो...
एलआईसी में बंपर भर्ती: AAO और AE के 841 पदों पर आवेदन ! जान लीजिए अंतिम डेट
Gold Rate Today 18 August 2025: ठहरा सोना, महंगी हुई चांदी, कानपुर समेत इन शहरों का जाने आज का भाव
दाखिल-खारिज क्या है? कौन उसे करता है और 2025 में यूपी में क्या बदले नियम
NDA ने किया उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का ऐलान: जानिए कौन हैं सीपी राधाकृष्णन? कैसा रहा अभी तक उनका सफ़र
अब रजिस्ट्री के साथ ही होगा दाखिल खारिज: उत्तर प्रदेश सरकार की नई व्यवस्था से संपत्ति विवादों पर लगेगी लगाम
18 August Ka Rashifal: इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सितारे, मिलेगा करियर और धन लाभ

Follow Us