राजनीति:भाजपा के लिए आसान नहीं होगा नाथ की सरकार गिरा..कमल खिलाना..!
मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर सबकी निगाहें लगी हुईं हैं।राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है..पढ़े युगान्तर प्रवाह की एक रिपोर्ट।
भोपाल:मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापटक पर देश भर की निगाहें लगी हुईं हैं।होली के मौक़े पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो जाना मध्यप्रदेश की मौजूदा कमलनाथ सरकार के लिए संकट पैदा कर गया है। (madhya pradesh news)
ये भी पढ़े-UP:फतेहपुर में परवान चढ़े प्यार को जब नहीं मिला मुकाम..दर्दनाक रहा प्रेम कहानी का अंजाम..!
ज्योतिरादित्य के पार्टी छोड़ने के साथ ही कांग्रेस की मौजूदा सरकार के 6 मंत्रियों सहित 22 विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है।हालांकि विधायकों के इस्तीफ़े में अभी भी कई सारी चीज़ें स्पष्ट नहीं है।इसी बीच शनिवार देर रात मध्य प्रदेश के राज्यपाल लाल जी टण्डन ने मौजूदा मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए कहा है कि पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए उन्हें ऐसा लग रहा है कि राज्य की मौजूदा सरकार अल्पमत में चल रही है।इसलिए सोमवार विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सरकार फ्लोर टेस्ट देकर बहुमत साबित करे।
ये भी पढ़े-कोरोना वायरस:भारत में कोरोना का नहीं होगा असर..बीजेपी के कद्दावर नेता ने बताई यह वजह..!
राज्यपाल द्वारा फ्लोर टेस्ट के लिए जारी किए गए पत्र के बाद राज्य में सियासी हलचल एकदम से तेज हो गई है।कांग्रेस का दावा है कि वह फ्लोर टेस्ट में पास हो जाएगी।
रविवार शाम को कमलनाथ ने पार्टी के सभी विधायकों की एक बैठक बुलाई है।यह बैठक मुख्यमंत्री कमलनाथ के घर पर बुलाई गई है।
इसी बीच शाम को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड भारत होटल पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ठहरे हुए हैं।
कांग्रेस नेता हरिश रावत के बाद अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया है कि भाजपा जबरदस्ती यहां उथल पुथल मचा रखी है विधायक और मंत्री को तोड़ने का प्रयास किया गया है और अभी तक उन्हें बंधक बनाकर रखा गया। सीएम भूपेश ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि लोकतंत्र का जो चीर हरण किया जा रहा है उसका फल मिलेगा। कमलनाथ की सरकार ना केवल बहुमत सिद्ध करेगी बल्कि 5 साल चलाएगी।