
Anna Hazare On Kejriwal Arrest: केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हज़ारे का बयान आया सामने ! जानिए क्या कुछ कहा?, 6 दिन की ईडी की कस्टडी में रहेंगे केजरीवाल

Anna Hazare On Kejriwal
प्रवर्तन निदेशालय (Ed) की टीम ने दिल्ली के मुख्यमंत्री (Cm Delhi) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को उनके आवास से 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार (Arrest) कर लिया था फिर उन्हे ईडी ऑफिस ले जाकर उनसे पूछताछ की और कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने ईडी को 6 दिन की रिमांड की मंजूरी दी है. 28 मार्च तक केजरीवाल ईडी की रिमांड पर रहेंगे. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद कई दलों के नेताओ की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें से एक प्रतिक्रिया सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) की भी आई है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनपर ही निशाना साधा है.
अन्ना हज़ारे ने केजरीवाल पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) से पहले दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ईडी (Ed) ने गिरफ्तार किया. केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सियासी भूचाल आना शुरू गया है. उधर आज शाम ईडी ने कोर्ट में केजरीवाल को पेश किया था, कोर्ट से ईडी को रिमांड की मंजूरी मिल गई है. 6 दिन की ईडी कस्टडी में केजरीवाल रहेंगे.

क्या बोले अन्ना?
केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हज़ारे ने कहा कि शराब का विरोध करने वाला व्यक्ति शराब नीति बना रहा था. उनकी गिरफ्तारी उनके कर्मों व कार्यों की बदौलत हुई है. अन्ना ने एक एजेंसी से बात करते हुए कहा कि केजरीवाल जैसा आदमी जो मेरे साथ काम करता था हम लोगों ने मिलकर शराब के खिलाफ आवाज उठाई थी आज वही शख्स शराब नीति बना रहा है.
At 14-15 sec, Someone is heard whispering from behind the camera. Well done @ANI @smitaprakash for your Propaganda with Anna Hazare. pic.twitter.com/TO9v836JBO — Mohammed Zubair (@zoo_bear) March 22, 2024


पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया, सिंघवी ने कहा ऐसा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ


सिंघवी बोले गैरकानूनी कार्रवाई, अखिलेश ने कहा चुनावी बांड मुद्दे को दबाने की साजिश
उधर अभिषेक मनु सिंघवी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से विपक्षी दलों के नेताओं की मुलाकात के बाद कहा कि 75 साल में कई सरकारें आई हैं. इसी पार्टी की पहले भी सरकारे आईं हैं, लेकिन 75 सालों में चुनाव से पहले एजेंसियों का ऐसा दुरुपयोग कभी नहीं हुआ. चुनाव के पहले एक मौजूदा सीएम को देर रात गिरफ्तार किया गया. यह बिल्कुल गैरकानूनी कार्रवाई की गई है. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि बीजेपी ने झूठे मुकदमे लगाने का ब्रह्मांड में रिकॉर्ड बना दिया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को दबाने के लिए ये नौटंकी की जा रही है. चुनावी बांड के खुलासे ने भाजपा का बैंड बजा दिया है. मुद्दे से भटकाने का जो तरीका है उसमे ये लोग कामयाब नहीं होंगे. जनता जनार्दन लोकसभा चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी.