
Akhilesh Yadav Muzaffarnagar: क्यों रद्द हुआ अखिलेश का मुज्जफरनगर दौरा होना था कश्यप महासम्मेलन
समाजवादी पार्टी द्वारा मुज्जफरनगर में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाला कश्यप महासम्मेलन रद्द हो गया है.इस सम्मेलन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पहुँचना था.पढ़ें पूरी खबर. Akhilesh Yadav Muzaffarnagar Tour Samajavadi Party rally in muzaffarnagar

Akhilesh Yadav Muzaffarnagar News: सपा का 18 अक्टूबर को प्रस्तावित कश्यप महासम्मेलन रद्द हो गया है. इस बड़े सम्मलेन में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुँचने वाले थे. रद्द होने की वजह रविवार से शुरू हुई तेज़ बारिश को बताया गया है. समाजवादी पार्टी की तरफ़ आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि-"समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का कल दिनांक 18 अक्टूबर 2021 का प्रस्तावित मुजफ्फरनगर दौरा बारिश के कारण स्थगित किया गया है,मुजफ्फरनगर के बुढाना के मैदान में आयोजित होने वाला "कश्यप महासम्मेलन" अब 22 अक्टूबर 2021 (शुक्रवार) को होगा"Muzaffarnagar In Akhilesh Yadav
बता दें कि अखिलेश यादव इन दिनों आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूरे प्रदेश में जनसभाएं औऱ रैलियां कर रहे हैं. मुज्जफरनगर में कश्यप महासम्मेलन के रूप में अखिलेश यादव की बड़ी जनसभा आयोजित होनी थी.लेकिन रविवार को बदले मौसम ने सपाइयों को निराश कर दिया. हालांकि अब यही कार्यक्रम 22 अक्टूबर को प्रस्तावित है. पश्चिमी यूपी के लिए चुनावों से पहले सपा की तरफ़ से यह बड़ी जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.Muzaffarnagar kashyap Mahasammelan
कश्यप महासम्मेलन के पीछे सपा की निगाह अति पिछड़ी जातियों ख़ासकर निषाद, केवट, मल्लाह, कहार आदि जातियों पर हैं. यूपी की 50 से ज़्यादा सीटों पर इन जातियों का अच्छा खासा वोट बैंक है. Akhilesh Yadav Latest news