Yogi Shapath Grahan:योगी के ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में गवाह बनेंगें ये VVIP अतिथि
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 25 Mar 2022 10:56 AM
- Updated 11 Nov 2023 03:41 AM
उत्तर प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगें.इस समारोह का भव्य रूप दिया गया है. देश के प्रधानमंत्री मोदी सहित कई वीवीआईपी लोग इस समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित होंगें. Yogi Shapath Grahan News
Lucknow News: योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम चार बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में दूसरी बार यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगें.इस समारोह में पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देकर बुलाया गया है. साथ ही देश भर से कई नामचीन हस्तियों को भी बतौर अतिथि बीजेपी की तरफ़ न्योता भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण में अयोध्या, मथुरा और काशी समेत देशभर से 50 से ज्यादा संतों को योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर न्योता दिया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सभी सदस्यों को भी न्योता दिया गया है.
इसके अलावा उद्योगपतियों में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा समेत करीब 60 उद्योगपतियों को न्योता भेजा गया है.साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव, कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर का नाम भी गेस्ट लिस्ट में शामिल है.
इस शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
इतना ही नहीं यूपी के सभी विपक्षी नेताओं को शपथ ग्रहण का न्योता भेजा गया. योगी आदित्यनाथ ने खुद फोन कर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती को शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने का निमंत्रण दिया. इसके अलावा सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है. हालांकि, रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और अखिलेश यादव शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें- Fatehpur Accident News:फतेहपुर में जिम से लौट रहे युवक को जनरथ बस ने कुचला गुस्साए लोगों ने किया हंगामा