Wheat Purchase In UP: यूपी के किसान मत हों निराश ! बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई गेंहू की फसल खरीदेगी योगी सरकार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 02 May 2023 04:24 PM
- Updated 24 Jul 2023 01:06 PM
उत्तर प्रदेश में बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल लगातार बर्बाद हो रही है. जिसको लेकर सूबे की योगी सरकार ने किसानों की बर्बाद हुई गेंहू की फसल को खरीदने का फैसला किया है.
हाइलाइट्स
यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी गेंहू की खराब फसल खरीदेगी योगी सरकार
बारिश और ओलावृष्टि से खराब फसल को खरीदने की तैयारी नहीं कटेगा अतिरिक्त चार्ज
यूपी में गेंहू की खरीद के लिए बढ़ाएं जायेंगे क्रय केन्द्र, ग्राम पंचायत स्तर पर भी होगी खरीद
Wheat Purchase In UP: उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को सहूलियत देने के लिए गेंहू खरीद को और विस्तार दे दिया है अब ग्राम पंचायतों के सहयोग से गेंहू की खरीद की जाएगी साथ ही गेंहू खरीद केंद्रों को बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मचारियों के साथ बैठक लेते हुए निर्णय लेते हुए कहा कि जिस किसानों की फसल बारिश और ओलावृष्टि में खराब हो गई है ऐसी फसलों की खरीदी में शिथिलता बरतते हुए खरीदा जायेगा साथ ही किसानों से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जायेगी.
किसानों को सहूलियत देते हुए गेंहू खरीद करेगी सरकार (Wheat Purchase In UP)
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए निर्णय लिया है कि 18 प्रतिशत टूटन और सिकुड़न वाली गेंहू की फसल को सरकार द्वारा खरीदा जायेगा जबकि इससे पहले 6 प्रतिशत से ज्यादा टूटन और सिकुड़न वाली गेंहू की फसल को नहीं खरीदा जाता था. राज्य में गेंहू की खरीद को बढ़ाने के सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर भी इसकी खरीद करेगी जिससे किसानों को अपनी फसल बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही उसकी फसलों का समय से भुगतान हो सके.
खराब फसल की खरीद पर सरकार वहन करेगी घाटा (Wheat Purchase In UP)
योगी आदित्यनाथ सरकार ने गेंहू की फसल को 2125 रुपए प्रति कुंतल के समर्थन मूल्य पर खरीद रही है साथ ही बारिश और ओलावृष्टि में खराब फसलों को खरीदेगी और फसल की खरीद पर होने वाला राजस्व घाटा सरकार खुद वहन करने का फैसला लिया है. आपको बतादें कि प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से लगातार किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है जिसको देखते हुए प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला किया है.
ये भी पढ़ें- Yogi Shamshan Ghat : यूपी में श्मशान घाट में अंतिम संस्कार को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला
ये भी पढ़ें- Kanpur Zoo Leopard Died : कानपुर चिड़ियाघर में मादा तेंदुए की हुई मौत,ये थी वजह
ये भी पढ़ें- Kanpur Karauli Ashram : करौली आश्रम फिर सुर्ख़ियों में, कमरे में ऐसे मिला भक्त का शव