UP Free Smartphone Yojana:योगी की फ्री स्मार्टफोन योजना का कैसे उठा सकतें हैं लाभ औऱ क्या है ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 24 Aug 2021 09:19 AM
- Updated 24 Mar 2023 08:24 PM
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा यूपी में एक करोड़ युवाओं को मुफ़्त स्मार्टफोन (Free Smartphone )या टैबलेट बांटे जाएंगे, इसके लिए 3000 करोड़ रुपए अनपूरक बजट में सरकार द्वारा दिए गए हैं। इस योजना का ऐलान स्वयं मुख्यमंत्री योगी द्वारा विधानसभा में किया गया है.इस योजना से जुड़ी ताज़ा अपडेट्स के लिए पढ़ते रहें युगान्तर प्रवाह. Up Free Smartphone Yojana Up Smartphone yojana
UP Free Smartphone Yojana:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को मुफ़्त में स्मार्टफोन या टैबलेट बाटें जाने का ऐलान किया है।इसके लिए सरकार की तरफ़ से 3000 करोड़ रुपए की व्यवस्था भी अनपूरक बजट (UP Supplementary Budget 2021) में की गई है। विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi News)ने कहा है कि हमारी सरकार प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को जो स्नातक, परास्नातक, तकनीकी या डिप्लोमा में अध्ययनरत हैं उनको फ्री में स्मार्टफोन (UP Free Smartphone Yojana )या टैबलेट देने जा रही है।
स्मार्टफोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन.. (UP Free Smartphone Yojana Online Form)
फ्री स्मार्टफोन योजना के लिए सरकार द्वारा युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मांगें जाएंगे। हालांकि इसके लिए अभी तक कोई तारीख़ (Up Smartphone Yojana Online Date) घोषित नहीं हुई है। लेकिन सरकारी सूत्र बताते हैं कि सरकार के स्तर पर इस योजना के लिए पूरी रूप रेखा तैयार कर ली गई है। और विधानसभा चुनावों की अधिसूचना लागू होने से पहले ही प्रदेश में एक करोड़ युवाओं को इस योजना का लाभ दिए जाने की तैयारी है।ऐसे में किसी भी वक्त सरकार की तरफ़ से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया जा सकता है। UP Government Free smartphone Yojana Online Form 2021
कौन होंगें पात्र.. (UP Free smartphone Yojana Eligibility )
यूपी सरकार की इस फ्री स्मार्टफोन योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जो वर्तमान में अध्ययनरत हैं। मतलब जो स्नातक, परास्नातक, तकनीकी शिक्षा या डिप्लोमा के लिए पढ़ाई कर रहें हैं। उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि जब सरकार की इस सम्बंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी होगी तब अन्य सारी चीजें भी ज्यादा स्पष्ट हो जाएंगी। Free Smartphone Yojana UP Online Date smartphone yojana up
ये भी पढ़ें- UP Latest News: सीएम योगी का बहुत बड़ा ऐलान एक करोड़ युवाओं को मिलेंगे स्मार्ट फोन औऱ टेबलेट
ये भी पढ़ें- UP Latest News: किन युवाओं को मिलेगा यूपी में स्मार्टफोन योजना का लाभ