यूपी सरकार हुई सख़्त यदि गाड़ियों में लिखा मिला ये तो होंगी ज़ब्त
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 27 Dec 2020 03:57 PM
- Updated 08 Oct 2023 11:34 AM
up number plate प्रधानमंत्री कार्यालय ने यूपी सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें यूपी में चलने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने की बात की गई है.कैसे कार्यवाही और क्यों होगी..पढें युगान्तर प्रवाह की रिपोर्ट..
लखनऊ:up number plate यूपी की योगी सरकार अब ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर चुकी है।जिन वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखें होंगे।मसलन यूपी में ऐसे वाहनों की भरमार है जिनमें सिंह, ठाकुर, गुर्जर, क्षत्रिय, पंडित, ब्राह्मण, मौर्या, जाटव आदि लिखा होता है।अब परिवहन विभाग इन वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर इनको ज़ब्त या सीज करने की कार्यवाही करेगा।इसके लिए सरकार की तरफ़ से परिवहन विभाग को बकायदा आदेश जारी किया जा चुका है। up number plate
ये भी पढ़ें- UP:कोरोना के नए रूप को लेकर चौकन्ना हुई सरकार.सीएम योगी ने दिए सख़्त निर्देश.!
कुछ लोगों ने इस बारे में पीएमओ को पत्र लिखकर शिकायत की थी कि यूपी में ऐसे वाहनों की भरमार हैं जिनमें जाति सूचक शब्द लिखें हुए हैं।जो कि सामाजिक ताने बाने के लिए ठीक नहीं।
इस शिकायत को केंद्र सरकार ने गम्भीरता से लिया है।औऱ यूपी सरकार को पत्र लिख ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है।