
Up Panchayat Chunav:हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई, दावेदारों की बेचैनी बढ़ी.!
यूपी पंचायत चुनाव के लिए सीटों के आरक्षण का अंतरिम प्रकाशन होने के बाद शनिवार को अंतिम प्रकाशन होना था लेकिन हाईकोर्ट ने पूरी आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है, सोमवार को इस मामले में सुनवाई होनी है..पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
लखनऊ:यूपी पंचायत चुनाव को लेकर जारी हुए आरक्षण आवंटन पर जिस तरह से हाईकोर्ट ने रोक लगाई है।उससे दावेदारों में खलबली मच गई है।सोमवार को इस मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है।ऐसे में सबकी निगाहें सोमवार को होने वाली कोर्ट की कार्यवाही पर टिक गईं हैं।Up panchayat chunav

गाँवों में बदल गया है माहौल..
हाईकोर्ट के आदेश पर आरक्षण प्रक्रिया रोक दी गई है।जिसके बाद से गाँवों में भी मौहाल बदला बदला सा नज़र आ रहा है।अंतरिम आरक्षण आवंटन सूची जारी होने के बाद जो सम्भावित दावेदार मैदान में उतर चुनाव प्रचार में जुटे हुए थे वह अभी थम गए हैं क्योंकि उनको आशंका है कि कंही सीटों के आरक्षण की स्थिति आगे बदल न जाए।गाँवों में चल रहीं दावतें भी थम गई हैं।अब सबकी निगाहें सोमवार को हाईकोर्ट में होनी वाली सुनवाई पर टिक गईं हैं। up panchayat chunav high court

फतेहपुर के डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन से आरक्षण प्रक्रिया को रोक दिए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है।अब कोर्ट के आदेश का इंतजार किया जा रहा है।शासन से जो भी आदेश आएगा उसी के अनुसार आगे की प्रक्रिया चालू की जाएगी।
