Up Anudeshak Mandey News:यूपी में अनुदेशकों औऱ रसोईयों को नए साल का तोहफ़ा मानदेय में बढ़ोतरी के साथ मिलेंगी ये सुविधा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 29 Dec 2021 02:42 PM
- Updated 24 Nov 2023 03:26 PM
बुधवार को सीएम योगी ने यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों औऱ रसोईयों के मानदेय में बढ़ोतरी का ऐलान किया.पढ़ें पूरी रिपोर्ट. UP Anudeshak Mandey Vradhi UP me Rashiyon Ka mandey
Lucknow News:यूपी के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों औऱ मिडडे मील बनाने वाली रसोईयों के मानदेय में बढ़ोतरी हुई है. अनुदेशकों के मानदेय में 2 हज़ार औऱ रसोईयों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.मानदेय बढ़ोतरी की घोषणा बुधवार को सीएम योगी ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान की. Up me anudeshak mandey
अब अनुदेशकों को 9000 रुपये और रसोइयों को 2000 रुपये मानदेय मिलेगा.साथ ही रसोईयों को प्रति साल दो साड़ियां भी सरकार देगी.इसका लाभ प्रदेश के चार लाख रसोइयों को सीधे तौर पर होगा. Up me anudeshak mandey
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अटल कंवेंशन सेंटर में संवाद समारोह में कहा कि रसोइयों को वर्ष में दो साड़ियां और पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा. इसके अलावा उन्हें एप्रिन और हेड कैप भी मुहैया कराएंगे. Up me rasoiyo ka mandey
रसोइयों के बैंक में खाते खुलवाए जाएंगे और उसी में साड़ी आदि का धन भेजा जाएगा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी के विकट दौर में अन्य राज्यों की सरकारों ने कर्मचारियों के वेतन और मानदेय में बड़े पैमाने पर कटौती की है, जबकि उत्तर प्रदेश में सभी की सेवाएं सुरक्षित रखते हुए मानदेय बढ़ाया जा रहा है. Up Latest News
ये भी पढ़ें- ESIC vacancy 2022:इस विभाग में 3847 पदों पर निकली सरकारी भर्ती
ये भी पढ़ें- Winter Vacation In UP:यूपी के स्कूलों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश