UP IAS PCS: यूपी का एक ऐसा गाँव जो पैदा करता है आईएएस हर घर में हैं अधिकारी
यूपी में एक ऐसा गाँव हैं जहाँ लगभग हर एक घर से कोई न कोई आईएएस या पीसीएस अधिकारी है।आइए जानतें हैं इस गाँव के बारे में. UP IAS ans PCS News

UP IAS PCS: हर किसी का सपना होता है कि वह आईएएस पीसीएस अधिकारी बनें।लेकिन यह परीक्षा बेहद कठिन होती है।जिसके चलते कुछ लोग ही इस परीक्षा में सफल में हो पाते हैं।लेकिन यूपी में एक ऐसा गाँव हैं जहाँ एक दो नहीं बल्कि क़रीब आधा सैकड़ा लोग यहाँ आईएएस पीसीएस हैं।uttar pradesh ias pcs jaunpur district madhopur patti village big numbers of ias and pcs officer
यूपी के जौनपुर जिले में माधोपट्टी नाम का गांव है। इस गांव में कुल 75 घर हैं। लेकिन अब तक यहां से 47 लोग IAS और PCS बन चुके हैं।स्थिति ये है कि हर घर में कोई ना कई बड़ा अधिकारी मौजूद है। ये कह सकते हैं कि इस गांव का दखल भारत की ब्यूरोक्रेसी में बहुत बड़े स्तर पर है।इनमें से कई लोग पीएम और सीएम ऑफिस में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
चार भाई आईएएस..
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रशासनिक सेवा अधिकारी बनने की शुरुआत इस गांव में साल 1952 से हो गई थी।तब पहली बार इंदू प्रकाश सिंह ने IAS की दूसरी रैंक हासिल की थी।इंदू प्रकाश सिंह ने अपने करियर काफी ऊंचाईयां हासिल की। वह फ्रांस सहित दुनिया के कई देशों में भारत के राजदूत भी रहे।इसके बाद गांव में युवाओं के बीच एक किस्म की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई। यह सिलसिला आज तक चला रहा है।