×
विज्ञापन

Fatehpur Viral Video:फतेहपुर में शातिर ट्रैक्टर चोर को ग्रामीणों ने रंगें हांथों पकड़ा जमकर कर दी पिटाई

विज्ञापन

यूपी के फतेहपुर में एक शातिर ट्रैक्टर चोर रंगें हांथों ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त चोर की जमकर पिटाई कर दी.पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. Fatehpur Viral Video Khaga Tractor Chor

Fatehpur Viral Video:यूपी के फतेहपुर में शातिर ट्रैक्टर चोर को ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चुराते हुए रंगें हांथो पकड़ लिया.औऱ फिर गुस्साए ग्रामीणों ने चोर की जमकर पिटाई कर दी.पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.मामला खागा कोतवाली क्षेत्र का है. Fatehpur Khaga News

विज्ञापन
विज्ञापन

जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदो गाँव के लोग पिछले एक महीने से चोरी की घटनाओं से काफ़ी परेशान हो गए थे.आए दिन हो रही चोरियों से लोगों का जीना दुश्वार हो गया था.Fatehpur Crime News

शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने उक्त चोर को गाँव के ही शिव सिंह पुत्र संजीव सिंह का ट्रैक्टर चोरी करते हुए पकड़ लिया.उक्त चोर की पहचान 
चांद सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी कुकरी थाना खागा के रूप में हुई है. Fatehpur Viral Video Khaga News

पुलिस के अनुसार चांद सिंह शातिर क़िस्म का चोर है.जो ग्राम हरदो में विगत एक माह में कई घटनाएं कर चुका है. इससे गांव वाले काफी आक्रोश में थे.पहली घटना संतोष सिंह के यहां इसने ट्राली चोरी की थी तथा एक माह के अंदर ही इसने महेंद्र साहू पुत्र केशव साहू की ट्रैक्टर चोरी किया था.शिव सिंह पुत्र संजीव सिंह का ट्रैक्टर चोरी कर रहा था कि रंगेहाथ गांव वालों ने पकड़ लिया था और मारपीट किए थे. Fatehpur Tractor Chor Viral Video

एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि संपूर्ण प्रकरण की जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है. Fatehpur Latest News

ये भी पढ़ें- Uttar Pradesh Weather News:यूपी में शुरू हुआ ठंड का सितम इस शहर में पारा पाँच के नीचे

ये भी पढ़ें- Fatehpur Rape News:फतेहपुर में दरिंदे बाप ने नौ साल की बेटी से की हैवानियत


युगान्तर प्रवाह एक निष्पक्ष पत्रकारिता का संस्थान है इसे बचाए रखने के लिए हमारा सहयोग करें। पेमेंट करने के लिए वेबसाइट में दी गई यूपीआई आईडी को कॉपी करें।