Fatehpur Viral Video:फतेहपुर में वायरल वीडियो से पुलिस महकमें में हड़कंप डीज़ल चोर सरगना ने बताई पूरी सेटिंग
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Jun 2022 07:02 PM
- Updated 21 Jan 2023 11:39 PM
फतेहपुर में एक वायरल वीडियो ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है.वायरल वीडियो में डीजल चोर सरगना इस धंधे के पूरे सिंडिकेट का खुलासा कर रहा है. वह बता रहा है कि कितना रुपया पुलिस में किस किस को दे रहा है.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर. Viral Video Fatehpur Latest News
Fatehpur News: माफियाओं का पुलिस के साथ कैसे गठजोड़ चलता है इसका खुलासा फतेहपुर में एक वायरल वीडियो से हुआ है.वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हाइवे में टैंकरों से डीजल पेट्रोल की चोरी करने वाले गैंग का सरगना बताया जा रहा है.वीडियो ज़िले के औंग थाना क्षेत्र का है.हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि युगान्तर प्रवाह नहीं करता है.
क्या है वायरल वीडियो में..
एक गाड़ी के भीतर स्टिंग ऑपरेशन की तरह बनाए गए वीडियो में सामने बैठा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति (जिसे डीजल चोर सरगना कहा जा रहा है) गाड़ी में ही बैठे दो लोगों से बातचीत कर रहा है.जिसमें वह बताता है कि सम्बंधित थाने के एसओ से लेकर सीओ तक इस धंधे में शामिल हैं.सबका हिस्सा पहुँचता है.हल्के के दरोगा, स्वाट टीम भी सेट हैं.
वह 50000 रुपए देने की बात भी वीडियो में कह रहा है.वह यह भी बताता है कि उसका नाम कानपुर औऱ फतेहपुर में कुछ मुकदमों में था.लेकिन पुलिस से सेटिंग करके 50000 रूपयों में अपना नाम हटवा लिया है. वह जेब से एक डायरी निकालता है जिसमें एक नाम औऱ मोबाइल नम्बर दिखाता है.
उल्लेखनीय है कि डीज़ल पेट्रोल भरकर ले जाने वाले टैंकरों से चोरी हाइवे में हमेशा से होती रही है.कई बार चोर पकड़े गए लेकिन यह खेल पुलिस की मिलीभगत से ही हमेशा से होता रहा है.
(वायरल वीडियो आप इसी ख़बर की शुरुआत में देख सकते हैं.)
ये भी पढ़ें- Fatehpur News:फतेहपुर में बाज़ार गईं दो नाबालिग लड़कियां एक साथ रहस्यमय ढ़ंग से ग़ायब