Fatehpur UP News: किशोर हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा हम उम्र साथी ने दिया था घटना को अंजाम बनाते थे अप्राकृतिक सम्बंध!
किशनपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत हुई गुमसुदा किशोर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक बाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. Fatehpur Kishanpur teenager murder News

Fatehpur News: समाज में फ़ैल रही अश्लीलता किस हद तक बच्चों के दिल औऱ दिमाग़ पर असर कर रही है कि इसका ताज़ा उदाहरण किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई घटना है।इस सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने जब खुलासा किया तो सब आवाक रह गए।Fatehpur Latest News Fatehpur Kishanpur Murder Case
क्या है पूरा मामला..
किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक 14 वर्षीय किशोर बीते रविवार को अपने खेतों की ओर गया था औऱ वहीं से ग़ायब हो गया था।ग़ायब किशोर का शव सोमवार को गाँव से कुछ दूरी पर एक गन्ने के खेत में बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई।Fatehpur murder news
पुलिस ने जाँच शुरू की कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की। पूछताछ में मृतक के गाँव के ही एक हमउम्र किशोर के बारे में पता चला कि मृतक अक्सर उसके साथ देखा जाता था। पुलिस ने उस लड़के को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।
लड़के ने बताया कि उसकी औऱ मृतक की गहरी दोस्ती थी। दोनों स्वेच्छा से अक्सर अप्राकृतिक सम्बंध बनाते थे।लेकिन मृतक इस बारे में एक फोटो कॉपी दुकान के संचालक विमल कुमार औऱ हमजोली अन्य साथियों से बताता था। जिसके चलते उसे बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी।
इसी के चलते मैंने हत्या की योजना बनाई औऱ खेत में बहाने से बुलाकर तौलिया बिछा लेटा दिया। औऱ फ़िर नायलॉन की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बाल हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जाँच में हत्याकांड में फ़ोटो कॉपी संचालक विमल कुमार की भी संलिप्तता पाई गई है। फ़िलहाल विमल फ़रार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।