Fatehpur UP News:गौकशी प्रकरण में दो दरोगा समेत चार सस्पेंड एसओ के खिलाफ भी शुरू हुई कार्यवाही

खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली गाँव में हुई गौकशी के मामले में एसपी ने थाने के दो उपनिरीक्षकों समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है, साथ ही एसओ के खिलाफ भी जाँच बैठा दी है, एसओ का भी निलंबन तय माना जा रहा है. Fatehpur News
Fatehpur News: ज़िले में लगातार हो रही गौकशी से पुलिस सवालों के घेरे में है, इतना ही नहीं स्थानीय स्तर पर कसाइयों को पुलिस का संरक्षण भी प्राप्त है।आरोप है कि बीते दिनों खखरेरू थाना क्षेत्र के पौली गाँव में प्रतिबंधित माँस के साथ पकड़े गए कसाइयों को थाने से ही छोड़ दिया गया था।जिसकी जांच एसपी ने सीओ सिटी को सौंपी थी जाँच में मामला सही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से चार पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। Fatehpur Latest News

उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात थाना क्षेत्र के पौली गाँव में एक बिल्डिंग मशीन की दुकान में पुलिस ने छापेमारी कर गौमांस के साथ कसाइयों को पकड़ा था।लेकिन रात में ही पुलिस ने पकड़े गए कसाइयों को सेटिंग करके छोड़ दिया।स्थानीय स्तर पर लोगों के विरोध को देखते हुए पुलिस ने पकड़े गए हैदर नाम के युवक को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। Khakhreru Gaukashi News Fatehpur UP News
ज़िले में बड़े पैमाने पर हो रही है गौकशी..
ज़िले में अभी भी बड़े पैमाने पर गोकशी हो रही है।हाल ही में अभी ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गाँव में कसाई गोमांस के साथ पकड़े गए थे।इसके अलावा थरियांव थाना क्षेत्र भी हमेशा से गौकशी के लिए कुख्यात रहा है।यहाँ के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में हमेशा से गौकशी होती रही है।क्षेत्र में अन्ना घूम रहे गौवंश भी अचानक ग़ायब हो जाते हैं चर्चा है कि गौतस्कर ही इन गौवंशो को रात्रि में ले जाते हैं औऱ फ़िर जंगलों में कत्ल कर मांस की सप्लाई करते हैं।थरियांव थाना औऱ हंसवा चौकी की पुलिस भी सवालों के घेरे में है।Fatehpur Gaukashi News Thana Thariyav