Fatehpur SDM News: फतेहपुर सदर एसडीएम बदले लम्बे समय तक काबिज रहे प्रमोद झा
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 20 Oct 2021 08:45 PM
- Updated 28 May 2023 08:25 AM
फतेहपुर सदर एसडीएम बुधवार को बदल गए.लम्बे समय तक सदर एसडीएम के पद पर रहे प्रमोद झा का डीएम अपूर्वा दुबे ने हटा दिया.उनके स्थान पर अवधेश निगम एसडीएम सदर बनाए गए. Fatehpur SDM News Sadar SDM Pramod Jha Changed
Fatehpur Latest News In Hindi:बुधवार को फतेहपुर में प्रशासनिक स्तर पर एक फेरबदल हुआ.लम्बे समय से एसडीएम सदर की कुर्सी पर काबिज प्रमोद झा हटा दिए गए.उनके स्थान पर अवधेश निगम को सदर एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई. डीएम अपूर्वा दुबे ने यह फेरबदल किया.Fatehpur News
प्रमोद झा क़रीब 25 माह तक सदर एसडीएम बने रहे जो अपने आप में एक चर्चा का विषय है. एक ही सीट पर दो साल तक बने रहना किसी भी अफ़सर के लिए बहुत मायने रखता है. प्रशासनिक काम काजों की समझ रखने वाले जानकारों का मानना है कि प्रमोद झा अपनी कार्यकुशलता व प्रशासनिक अनुभव के चलते इतने लंबे समय तक सदर एसडीएम जैसे महत्वपूर्ण पद पर काबिज़ रहे.हालांकि ऐसा भी नहीं है कि प्रमोद झा का कार्यकाल निर्विवादित रहा हो उनके ऊपर ज़मीन के कई मामलों को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगते रहें हैं. Fatehpur News
बता दें कि प्रमोद झा फतेहपुर में क़रीब साढ़े तीन साल से अपनी सेवाएं दें रहें हैं. ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश के क्रम में जल्द ही उनका तबादला गैर ज़िले में सम्भावित है. उन्हें फिलहाल अतिरिक्त एसडीएम के पद पर रखा गया है.Fatehpur SDM Transfer News
प्रमोद झा की जगह पर सदर एसडीएम बनाये गए अवधेश निगम हाल ही में बाँदा ज़िले से स्थान्तरित होकर जनपद में पहुँचें हैं. उन्होंने बुधवार दोपहर को ही एसडीएम सदर का चार्ज सम्भाल लिया.Fatehpur News
ये भी पढ़ें- UP Election 2022 News:समाजवादी पार्टी का इस पार्टी के साथ हुआ गठबंधन मिलकर लड़ेंगें विधानसभा चुनाव
ये भी पढ़ें- Fatehpur Police Transfer News:फतेहपुर में आधा दर्जन थानों के बदल गए थानेदार