Fatehpur News:जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान महिला की मौत.शव लेकर कलक्ट्रेट जा रहे थे परिजन
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 22 Dec 2021 03:19 PM
- Updated 18 May 2023 12:47 PM
जिला अस्पताल में इलाज़ के दौरान एक महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने हंगामा कर दिया.डॉक्टरों द्वारा इलाज़ में लापरवाही किए जाने का आरोप परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है.परिजन स्ट्रेचर में शव लादकर पैदल ही कलक्ट्रेट के लिए निकल पड़े.हालांकि पहले ही पत्थरकटा चौराहे के पास पुलिस ने रोक लिया और शव एम्बुलेंस में लाद मर्चरी पहुंचा दिया.Fatehpur Latest News District Hospital Fatehpur Latest News
Fatehpur News:जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं.जिलाधिकारी हों या मंत्री,विधायकों का जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण लेकिन व्यवस्था में सुधार आज तक नहीं हो पाया है.अक्सर डॉक्टरों औऱ स्टाफ़ पर लापरवाही,धन उगाही आदि के आरोप लगते रहें हैं. Fatehpur Latest News
ताज़ा मामला एक महिला मरीज़ की मौत से जुड़ा है. इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाने से परिजनों से हंगामा कर दिया.शव स्ट्रेचर में लादकर हंगामा करते हुए परिजन पैदल ही सदर अस्पताल से कलक्ट्रेट के लिए निकल पड़े.जैसे ही मामले की सूचना पुलिस को लगी तो हाँथ पैर फूल गए.कोतवाली प्रभारी मय पुलिस फ़ोर्से मौक़े पर पहुँच गए औऱ परिजनों को पत्थरकटा चौराहे के पास रोक लिया. और किसी तरह समझा बुझाकर शव को एम्बुलेंस में लाद मर्चरी हाउस पहुँचा दिया.पुलिस अपने साथ गाड़ी में मृतका महिला के पति को भी ले गई. Fatehpur District Hospital News
जानकारी के अनुसार विजयीपुर विकास खण्ड के ग्राम अफजलपुर मजरे गढ़ा निवासी महिला ग्वालिन (40) को बीते दो दिन पहले पति रज्जो ने बुखार होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था.बुधवार सुबह हालत बिगड़ जाने पर महिला की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने हंगामा किया.मृतका के देवर लाल बाबू ने डॉक्टरों पर इलाज़ में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया.उन्होंने बताया कि महिला का जिला अस्पताल में किसी तरह का इलाज नहीं किया जा रहा था.और न ही भोजन दिया गया.बार बार डॉक्टरों के पास इलाज़ के लिए चक्कर लगाते रहे लेकिन वह टाल मटोल करते रहे. Fatehpur UP News
परिजनों के साथ मौजूद समाजसेवी प्रीती सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में घोर लापरवाही जारी है.डीएम से भी डॉक्टरों के लापरवाही की शिकायत की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.आज इस ग़रीब महिला की डॉक्टरों की लापरवाही के चलते मौत हो गई है. हम लोग शव लेकर न्याय की आस से डीएम के पास जा रहे थे लेकिन बीच रास्ते मे ही पुलिस ने रोक लिया.जबरन शव को उठाकर ले गए हैं. परिजनों को भी पुलिस ज़बरन अपने साथ गाड़ी में ले गई है. उल्टा मुकदमा लिखे जाने की धमकी भी पुलिस द्वारा दी जा रही है. Fatehpur Social Worker Priti Singh
क्या कहते हैं डॉक्टर..
जिला अस्पताल में महिला का इलाज़ कर रहे डॉक्टर आर एम गुप्ता ने बताया कि महिला क़रीब डेढ़ महीने से खाँसी, ज़ुकाम, बुख़ार से पीड़ित थी. परिजन पहले झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज़ करवा रहे थे.सोमवार को जिला अस्पताल लेकर आए थे. महिला का इलाज़ चालू कर दिया गया था.जाँच कराई गईं थीं. दोनों फेफड़ों में बुरी तरह से खराबी थी.बलगम की जाँच रिपोर्ट आना बाकी थी. इसके पहले ही बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Amit Shah In Fatehpur:फतेहपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा भाजपा नेता तैयारियों में जुटे