
Uttar Pradesh:फतेहपुर में सनसनीखेज वारदात पत्नी ने काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट
यूपी के फतेहपुर(fatehpur news)ज़िले में एक सनसनीखेज वारदात की ख़बर सामने आई है, यहाँ एक पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया है.पढें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:यूपी के फतेहपुर ज़िले से हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है।यहाँ पति के अवैध सम्बन्धों होने के चलते पत्नी ने उसके प्राइवेट पार्ट में धारदार हथियार से हमला कर दिया है।जिसके बाद पति को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज़ जारी है।Fatehpur news

ओमकार दतौली में ही बाँदा सागर रोड पर स्थित एक ढ़ाबे में भोजन बनाने का मिस्त्री है।बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच आए दिन वाद विवाद होता था।गुरुवार सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में आकर पति के प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से हमला कर दिया।पति ओमकार लहूलुहान हालत में पुलिस थाने पहुँचा पुलिस उसे इलाज़ के लिए बहुआ के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहाँ से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया।
पत्नी का कहना है कि पति का दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रंसग चल रहा है।वह मुझ पर झूठा आरोप लगा रहा है।मैंने कोई हमला नहीं किया है।उसने मुझे फंसाने के लिए खुद से अपने ऊपर हमला कर लिया है।औऱ मुझसे छुटकारा चाहता है। wife cut husband praivet part

मामले में ललौली एसओ संदीप तिवारी का कहना है कि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पूरे मामले की जांच की जा रही है।जाँच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
