Fatehpur news:कार औऱ बाइक चुराने वाले एक बड़े गैंग का पर्दाफाश, बरामद हुईं आठ बाइकें व दो कार
- By युगान्तर प्रवाह संवाददाता
- Published 15 Jan 2021 08:59 PM
- Updated 22 Sep 2023 11:31 PM
फतेहपुर में एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफ़ाश हुआ है,चोरों के पास से चोरी की आठ बाइकें व दो कार बरामद हुईं हैं.पढ़ें पूरी खबर युगान्तर प्रवाह पर..
फतेहपुर:शुक्रवार को फतेहपुर पुलिस (fatehpur police) के खाते में एक बड़ी सफलता जुड़ गई है।हथगाम थाने में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक आशीष सिंह (ssi ashish singh) औऱ उनकी टीम द्वारा एक बड़े वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया है।एसपी सतपाल अंतिल (ips satpal antil) ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा की है।Fatehpur news
एसपी सतपाल अंतिल (ips satpal antil) द्वारा अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में शुक्रवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर उमेश (19) पुत्र राजकुमार निवासी इदरीसपुर थाना हथगाम औऱ भीम (28) पुत्र बाबूलाल निवासी तुलसीदासपुर थाना हथगाम को चोरी की दो मोटरसाइकिलो के साथ एसएसआई आशीष सिंह और उनकी टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए अभियुक्तों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने राजकुमार पासी (50) पुत्र ननकू निवासी इदरीसपुर थाना हथगाम का नाम भी बताया।पुलिस ने राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।फ़िर इनकी निशानदेही पर चोरी की 6 और बाइके व दो कारें मारुति ऑल्टो और मारुति वैगनआर भी बरामद हुईं।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार (asp rajesh kumar) ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध सम्बंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।